Advertisement

AAP 'आपदा', कट्टर बेईमान, शीशमहल... आम आदमी पार्टी पर PM मोदी के बड़े वार

पीएम मोदी ने आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'चाहता तो मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना था कि मेरे देशवासियों को घर मिले. आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा और उन्हें पक्का घर मिलेगा.'

दिल्ली के अशोक विहार में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo:Agency) दिल्ली के अशोक विहार में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo:Agency)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने आज (3 जनवरी) दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी-बस्ती में रहने वाले 1675 परिवारों को 'स्वाभिमान फ्लैट्स' की चाबी सौंपी. इन फ्लैट्स को झुग्गी-बस्ती के स्थान पर ही बनाया गया है.

दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा,'चाहता तो मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना था कि मेरे देशवासियों को घर मिले. आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा और उन्हें पक्का घर मिलेगा. आने वाले दिनों में 3000 फ्लैट और सौंपे जाएंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'चाहता तो मैं भी अपने लिए शीशमहल बनवा सकता था', दिल्ली की रैली में बोले पीएम मोदी

PM मोदी के 5 बड़े वार

1. पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी 'आपदा' से घिरी हुई है. चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है.

2. AAP 'आपदा' बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है. आपदा सरकार को दिल्लीवालों से बड़ी दुश्मनी है.

3. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे. नुकसान दिल्लीवालों को हो रहा है.

4. दिल्ली सरकार कोरा झूठ बोलती है. जो लोग राज्य सरकार में पिछले 10 साल से हैं, उन्होंने यहां की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है.

5. जो लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, उन्होंने शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में, गरीबों के इलाज में, प्रदूषण के लड़ने के नाम पर और भर्तियों में घोटाला किया.

Advertisement

इन क्षेत्रों पर सरकार का फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,'ये साल भारत को दुनिया का बड़ा उत्पादन हब बनाने का होगा. ये साल युवाओं नए स्टार्टअप और उद्यमिता में तेजी से आगे बढ़ाने का होगा. ये साल कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का होगा. ये साल ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने का होगा.'

दो परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन

पीएम मोदी ने स्वाभिमान फ्लैट्स के साथ ही वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. उन्होंने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II के साथ द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वर्चुअली नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement