Advertisement

कभी आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा खिलाफ रहे राहुल गांधी, जानें- अब साथ आने की बात क्यों कर रहे?

पंजाब और हरियाणा की सीटों पर विवाद के चलते राहुल गांधी ने 2019 में कांग्रेस-आप गठबंधन को वीटो किया, 2023 में भी खींचतान जारी रही, पर दिल्ली सर्विसेज बिल पर समर्थन से रिश्तों में सुधार हुआ. 2024 लोकसभा चुनावों में पंजाब को छोड़, अन्य राज्यों में सहमति की कोशिश की, और अब हरियाणा में भी गठबंधन को लेकर बयानबाजी चल रही है.

 राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

एक वक्त था जब राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी में वीटो कर दिया करते थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जब सबसे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बात आई तो वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे. तब काफी हद तक दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत आगे बढ़ी लेकिन कांग्रेस सूत्रों की मानें तो जब अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने हरियाणा और पंजाब की सीटों को लेकर बारगेनिंग शुरु की तो राहुल ने गठबंधन के लिए साफ मना कर दिया और बातचीत टूट गई.

Advertisement

दिल्ली में भी दो खेमे थे. 2019 में दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको गठबंधन के हिमायती थे लेकिन तब दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित हुआ करतीं थी जिनकी ना तो चाको से बनती थी और न ही केजरीवाल से. वहीं शीला दीक्षित और राहुल गांधी के संबंध काफी मधुर थे और इसी वजह से गठबंधन की लंबी बातचीत के बाद भी बात बन नहीं पाई.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के ऑफर पर AAP की 'हां', हरियाणा में साथ चुनाव लड़ने पर संजय सिंह बोले- केजरीवाल की सहमति से होगा फैसला

कांग्रेस और आप में रही खींचतान

जब बीजेपी और एनडीए का मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाने की चर्चा शुरु हुई तो लगभग सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश शुरु हुई. शुरुआती दिनों में ही केंद्र सरकार ने दिल्ली के सेवा यानि सर्विसेज मामलों को लेकर एक अध्यादेश यानि ऑर्डिनेंस लागू कर दिया. महीना पिछले साल मई-जून का था और तब बार-बार समय मांगने के बावजूद राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं को मिलने का वक्त नहीं दिया. तभी इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी के शामिल होने को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे. 

Advertisement

आखिरकार, जब केंद्र सरकार ने संसद में दिल्ली सर्विसेज बिल को पेश किया तो कांग्रेस ने भी फैसला किया कि वो इस बिल के खिलाफ वोट करेगी और तभी से दोनों पार्टियों के संबंधों में सुधार की शुरुआत हुई, लेकिन फिर से अगस्त महीने में जब कभी आम आदमी पार्टी की नेता रहीं अल्का लांबा ने ये बयान दिया कि कांग्रेस दिल्ली की सभी सीटों पर अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है तब आम आदमी पार्टी ने फिर से गठबंधन छोड़ने की धमकी दे डाली.

2024 लोकसभा चुनाव में भी पंजाब रहा गठबंधन से बाहर

आखिरकार चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई और नतीजा ये रहा कि दोनों पार्टियों ने वहां साथ मिलकर वोट किया और कामयाबी भी हासिल हुई. वहीं 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन का रास्ता खुला.

दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीट बंटवारे पर लंबी बातचीत के बाद सहमति तो बनी लेकिन पंजाब पर दोनों पार्टियों ने अकेले लड़ने का फैसला लिया. गठबंधन के बावजूद आम आदमी पार्टी दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में खाता नहीं खोल पाई और पंजाब में सरकार होते हुए भी कांग्रेस से पिछड़ गई. केजरीवाल का जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आना भी पार्टी की किस्मत नहीं चमका पाया. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का एक दूसरे से मोहभंग हुआ और गठबंधन को राज्य स्तर के चुनावों में ख्म करने का फैसला ले लिया गया.

Advertisement

हरियाणा चुनावों से पहले राहुल के प्रस्ताव के मायने

राहुल गांधी अब विपक्ष के नेता हैं और उनके दायित्व में विपक्षी पार्टियों को सदन के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी साथ लेने की जिम्मेदारी है. बात बस इतनी ही नहीं है, हरियाणा में बेशक आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र की एकमात्र सीट नहीं जीत पाई जो उसे गठबंधन के तौर पर मिली थी लेकिन वहां भी हार काफी कम अंतर से हुई। कांग्रेस को फायदा हुआ और उसे 9 में से 5 सीटों पर जीत मिली. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: AAP के साथ गठबंधन करने के पीछे राहुल गांधी की क्‍या है रणनीति?

ऐसे समय में जब अरविंद केजरीवाल के हरियाणा विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जेल से बाहर आने की चर्चा है, वैसे में कांग्रेस को केजरीवाल के साथ हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर को साधने का बेहतर विकल्प दिख रहा है. वजह ये भी है कि और भी गठबंधन आम आदमी पार्टी को अपने साथ लाना चाहता हैं और कांग्रेस मानती है कि ऐसा होने से विरोधी वोटों का बिखराव हो सकता है और जीती बाजी पलट सकती है.

युवा, महिला औऱ शहरी वोटरों के कुछ हिस्सों पर केजरीवाल का प्रभाव अच्छा है और हरियाणा न सिर्फ केजरीवाल का पैतृक प्रदेश है बल्कि जिस दिल्ली के केजरीवाल मुख्यमंत्री है उसकी सीम तीन ओर से हरियाणा से ही लगती है. बात सिर्फ हरियाणा की ही नहीं है, बल्कि अगले साल शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव भी होने हैं और ये प्रयोग सफल रहा तो दिल्ली में भी गठबंधन कर बीजेपी को रोकने की रणनीति राहुल के दिमाग में चल रही होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement