Advertisement

'पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं', दिल्ली चुनाव की अपनी पहली रैली में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने संविधान की रक्षा की प्रतिबद्धता जताई और बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने अडानी और जाति जनगणना के मुद्दे उठाए.

सीलमपुर की रैली में राहुल गांधी सीलमपुर की रैली में राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीलमपुर पहुंचे हैं. यह मुस्लिम बहुल मतदाताओं वाली सीट है. कांग्रेस नेता ने यहां अपने संबोधन में कहा कि नफरत को मुहब्बत से हराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे. बीजेपी के लोग आरएसएस के लोग इस संविधान को खत्म करने पर लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, "ये (बीजेपी) भाई को भाई से लड़वाते हैं. अंबेडकर जी के संविधान पर रोज नरेंद्र मोदी बीजेपी अक्रमण करते हैं. मेरी और कांग्रेस की राजनीति में क्लियरिटी है. इस देश में मोहब्बत, नफरत को काटेगी. जब तक मैं जिंदा हूं, अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर अक्रमण होगा तो वो किसी भी धर्म का हो जाती का हो मैं उसकी रक्षा करूंगा."

यह भी पढ़ें: दिल्ली बोली: कस्तूरबा नगर की जनता ने बताया क्या है इलाके का सबसे बड़ा मुद्दा? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

राहुल गांधी ने कहा, "मैं जब तक जिंदा हूं, आप लिख कर ले लो अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा चाहे वह कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो- मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई हो. किसी भी जाति का हो- दलित हो या पिछड़ा हो, राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करता मिलेगा."

Advertisement

अरविंद केजरीवाल पर राहुल गांधी का निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि क्या उन्होंने कभी अडानी के खिलाफ बोला है लेकिन मैं स्पष्टता के साथ बोलता हूं. हम देश को एक व्यापारी के भरोसे नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो मुझे मोदी और केजरीवाल दोनों की तरफ से एक शब्द भी सुनाई नहीं देता. आप केजरीवाल से पूछिए कि क्या वह जाति जनगणना के साथ हैं."

दिल्ली के सीलमपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है, बीजेपी लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है. हमारे लिए सभी समान हैं, मोहब्बत नफरत को हराएगा. राहुल गांधी मोहन भागवत के बयान जिक्र करते हुए कहा, "इंदौर में भागवत (जी) ने कहा कि पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश में कोई कलह नहीं थी. कांग्रेस सांसद ने उनके इस बयान की निंदा की.

यह भी पढ़ें: Exclusive: दिल्ली चुनाव के लिए BJP का मेनिफेस्टो कब आएगा? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया

कांग्रेस का गढ़ रही है सीलमपुर सीट

सीलमपुर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है. हालांकि, बीते कुछ चुनावों से देखा गया है कि मतदाताओं की पसंद में बदलाव आया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरी है. राहुल गांधी के अपनी पहली रैली के लिए सीलमपुर क्षेत्र को चुनना पार्टी की खोई जमीन को वापस हासिल करने की नीतियों का हिस्सा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement