Advertisement

महाराष्ट्र में किसी से नहीं करेंगे गठबंधन, सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी मनसे: राज ठाकरे

मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मनसे विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी. राज ठाकरे ने कहा, "हम पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के बाद मनसे सरकार में होगी. मनसे सभी राजनीतिक दलों में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी."

MNS chief Raj Thackeray (File Photo) MNS chief Raj Thackeray (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि मनसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के अकेले लड़ेगी. मनसे ने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था और राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था.

मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मनसे विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अपनी वाकपटुता के लिए मशहूर राज ठाकरे ने कहा, "हम पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के बाद मनसे सरकार में होगी. मनसे सभी राजनीतिक दलों में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में NDA का मुस्लिम कार्ड खेलना कितना जरूरी- कितनी मजबूरी? | Opinion

सरकार के फैसले का किया समर्थन

उन्होंने मुंबई के पांच एंट्री प्वॉइंट्स पर टोल माफ करने के राज्य सरकार के फैसले का भी स्वागत किया और कहा कि उनकी पार्टी कई वर्षों से इसके लिए अभियान चला रही है. अविभाजित शिवसेना से अलग होकर 2006 में मनसे की स्थापना करने वाले ठाकरे ने 2014 में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी का खुलकर समर्थन किया था. बाद में उनका रुख बदल गया और उनके कटु आलोचक बन गए.  

20 नवंबर को है चुनाव

राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से मनसे ने 2014 और 2019 के चुनावों में एक-एक सीट जीती थी. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी. भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का मुकाबला और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के महा विकास अघाड़ी (एमवीएस) से होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग के रडार पर महाराष्ट्र सरकार, EC ने बिठाई जांच

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement