Advertisement

Rajouri Garden Election Results 2025: राजौरी गार्डन से भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा 18190 वोट से जीते

Rajouri Garden Vidhan Sabha Chunav Results Updates: राजौरी गार्डन से भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने 18190 वोट से जीत हासिल कर ली है. विधानसभा में इस बार सीधी लड़ाई बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा और वर्तमान में आप की विधायक धनवती चंदेला के बीच ही थी. पिछले चुनाव में धनवती चंदेला ने जीत दर्ज की थी.

Rajouri Garden Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Rajouri Garden Vidhan Sabha Chunav Results 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Rajouri Garden Manjinder Singh Sirsa Result Live: दिल्ली की हॉट सीटों में शुमार राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है और नतीजे अब साफ हो गए हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप की धनवती चंदेला को हराकर 18190 वोट से जीत हासिल कर ली है. मनजिंदर सिंह को कुल 64132 वोट मिले हैं.

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisement

राजौरी गार्डन में इस बार सीधी लड़ाई मनजिंदर सिंह सिरसा और आप की विधायक धनवती चंदेला के बीच ही थी. हालांकि, कांग्रेस की ओर से धर्मपाल चंदेला ने पूरा जोर लगाया था. दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक राजौरी गार्डन 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के के बाद 2008 में अस्तित्व में आया. 

Rajouri Garden, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Rajouri Garden में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?

 UPDATES:

12:40 PM- राजौरी गार्डन से भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने 18190 वोट से जीत दर्ज कर ली है.

12:36 PM- आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला 18190 वोटों से पीछे चल रही हैं. 

12:13 PM- राजौरी गार्डन में  बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा 13668 वोट से आगे चल रहे हैं.  

11:26 AM- धनवती चंदेला 10955 वोटों से पीछे चल रही हैं.

Advertisement

11:14 AM- आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा 9629 वोट से आगे चल रहे हैं.  

10:30 AM- आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला 3297 वोटों से पीछे चल रही हैं. बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने अभी भी बढ़त बनाई हुई है.

10:13 AM- राजौरी गार्डन में बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा 2380 वोट से आगे चल रहे हैं.

09:47 AM- मनजिंदर सिंह सिरसा , धनवती चंदेला को पछाड़ते हुए 3338 वोट से आगे चल रहे हैं.

Mehrauli, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Mehrauli विधानसभा सीट पर कौन जीता था? कौन था दूसरे नंबर पर?

09:38 AM- पहले राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा 2125 वोट से आगे चल रहे हैं.

09:30 AM- भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP प्रत्याशी धनवति चंदेला पर 2125 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. 

R K Puram, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में R K Puram विधानसभा सीट पर कौन जीता था? कौन था दूसरे नंबर पर?

08:56 AM- दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पर इस बार महिला मतदाताओं ने 60.92% और पुरुष वोटर्स ने 60.21%  वोट डाले थे.

08:50 AM- बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा अभी भी लगातार आगे बने हुए हैं.

08.35 AM- दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं.

Advertisement

Kasturba Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Kasturba Nagar विधानसभा सीट पर कौन जीता था? कौन था दूसरे नंबर पर?

08.30 AM- राजौरी गार्डन में बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा आगे चल रहे हैं

08.22 AM- काउंटिंग शुरू होते ही भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा गुरुद्वारा पहुंचे है. यहां उन्होंने माथा टेका.

08.00 AM- वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही रुझान आने लगेंगे.

7.37 AM- दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर इस बार मतदान फरवरी 05, 2025 को हुआ, जिसमें 63.0% मतदाताओं ने वोट डाला. 

Malviya Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Malviya Nagar विधानसभा सीट पर कौन जीता था? कौन था दूसरे नंबर पर?

राजौरी गार्डन 9 अन्य विधानसभा क्षेत्रों - मादीपुर, तिलक नगर, हरि नगर, नजफगढ़, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और उत्तम नगर के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. इस क्षेत्र में रहने वाला ज्यादातर पंजाबी समुदाय है. यहां की अधिकतर आबादी 1947 में भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान से दिल्ली आकर बसे लोगों की है.

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

पिछली बार AAP ने दर्ज की थी जीत 

साल 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो आप के धनवती चंदेला ने 62,212 वोट के साथ जीत हासिल की थी. तब बीजेपी के रमेश खन्ना को 39,240 वोट मिले थे जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सुखपाल सिंह को 5,218 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

Jangpura, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Jangpura विधानसभा सीट पर कौन जीता था? कौन था दूसरे नंबर पर?

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

2017 उपचुनाव में जीते थे मनजिंदर सिंह सिरसा

इसके पहले 2017 उपचुनाव परिणाम में बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा को 40,602 वोटों से जीत मिली थी.कांग्रेस के मीनाक्षी चंदेला 25,950 वोट से दूसरे और आप के हरजीत सिंह 10,243 वोट से तीसरे स्थान पर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement