Advertisement

RPI को 5 सीटें और कैबिनेट में मंत्री पद की मांग... फडणवीस से मुलाकात कर बोले रामदास आठवले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमें ज्यादा नहीं, बल्कि सिर्फ 5 सीटें चाहिए. साथ ही ये मांग भी रखी कि जब सूबे में महायुति की सरकार आए, तो हमारे नेता को कैबिनेट में मंत्री पद दिया जाए. रिपब्लिकन पार्टी को आगामी महानगर पालिका और जिला पंचायत चुनावों में भी सीटें दी जाएं.

रामदास आठवले ने फडणवीस से मुलाकात की रामदास आठवले ने फडणवीस से मुलाकात की
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी की, इसमें 99 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. मुलाकात के बाद आठवले ने कहा कि आज हमने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के सीनियर लीडर्स के साथ चर्चा की है.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमें ज्यादा नहीं, बल्कि सिर्फ 5 सीटें चाहिए. साथ ही ये मांग भी रखी कि जब सूबे में महायुति की सरकार आए, तो हमारे नेता को कैबिनेट में मंत्री पद दिया जाए. रिपब्लिकन पार्टी को आगामी महानगर पालिका और जिला पंचायत चुनावों में भी सीटें दी जाएं. 

Advertisement

आठवले ने कहा कि हमने अपनी मांग रख दी है, जब हमारा अंतिम समझौता हो जाएगा, तो देखना होगा कि आरपीआई को क्या मिलेगा. वे (बीजेपी) हमें सीटें देने पर विचार कर रही है. हमें इस बात का आश्वासन दिया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की.

भाजपा ने शहादा विधानसभा सीट से राजेश उदेसिंह पाडवी को, नंदुरबार से विजयकुमार कृष्णराव गावित को, धुले सिटी से अनूप अग्रवाल को, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे, जलगांव सिटी से सुरेश दामू भोले, चालीसगांव सीट से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश दत्तात्रेय महाजन, चिखली से श्वेता विद्याधर महाले, खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, जलगांव (जामोद) से संजय श्रीराम कुटे, अकोला ईस्ट से रणधीर प्रल्हादराव सावरकर, धामंगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन, अचलपुर से प्रवीण तायडे को टिकट दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement