Advertisement

जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने जारी की लिस्ट, 20 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने 20 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी ने दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.

सपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है (फाइल फोटो- पीटीआई) सपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है (फाइल फोटो- पीटीआई)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने 20 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी ने दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. सपा ने हजरतबल से शाहिद हसन, बड़गाम से मकबूल शाह, बीडवाह से निसार अहमद डार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारुक खान, ईदगाह मेहराजुद्दीन अहमद को चुनावी मैदान में उतारा गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि दूसरे फेज में कश्मीर डिवीजन के कुल 5 प्रत्याशी है. इसमें जम्मू डिवीजन का कोई भी कैंडिडेट नहीं है. 

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने तीसरे फेज के चुनाव के लिए भी कैंडिडेट्स उतारे हैं. बारामूला से मंजूर अहमद, बांदीपोरा गुलाम मुस्तफा, वगूरा क्रीरी से अब्दुल गनी डार, करनाह से सजवाल शाह, पट्टन से वसीम गुलजार, कुपवाड़ा से सबीहा बेग़म, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफीबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से साजाद खान, लोलाब से शादाब साहीन को टिकट दिया है. ये सभी कैंडिडेट्स कश्मीर डिवीजन से हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने थर्ड फेज के लिए जम्मू डिवीजन से बिश्नाह से तरसीम खुल्लर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर वेस्ट से साहिल मन्हास, चेनानी से गीता मन्हास और नागरोटा से सतपाल को टिकट दिया है. तीसरे फेज में पार्टी ने जम्मू डिवीजन से 5 और कश्मीर डिवीजन से 10 प्रत्याशियों को मौका दिया है. 

बता दें कि घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव से पहले गठबंधन किया है, जिसमें फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही सीपीआई(एम) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है.वहीं, बीजेपी और पीडीपी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होग - 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement