Advertisement

हरियाणा में बीजेपी या कांग्रेस, किससे लड़ रही है आम आदमी पार्टी? संदीप पाठक ने दिया ये जवाब

हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर चले बैठकों के दौर के बाद आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में है. आम आदमी पार्टी सूबे में बीजेपी या कांग्रेस, किससे लड़ रही है? आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के मंच पर इस सवाल का जवाब दिया है.

Sandeep Pathak Sandeep Pathak
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) संदीप पाठक ने हरियाणा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं से लेकर कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने तक, पंचायत आजतक हरियाणा 2024 के मंच पर हर सवाल के जवाब दिए. संदीप पाठक ने कहा कि हम हरियाणा में पहली बार फुल फेज में चुनाव लड़ रहे हैं. संगठन महामंत्री होने के नाते खुश हूं, कैडर खुश है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और नतीजे अच्छे आएंगे. संदीप पाठक ने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया है. जनता के सामने दो विकल्प है. एक पुरानी परंपरागत पार्टियां और दूसरा अरविंद केजरीवाल. ये जनता तय करेगी लेकिन एक बात तय है कि बीजेपी हार रही है. संदीप पाठक ने कहा कि हम जी-जान से चुनाव लड़ते हैं और जो  आता है सामने, उसके पसीने छुड़ा देते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोटकटवा कहे जाने को लेकर एक सवाल पर कहा कि हम जहां भी चुनाव लड़ते हैं, सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ते हैं. हम अलग तरीके की पार्टी हैं.

हरियाणा में आम आदमी पार्टी किससे लड़ रही है, बीजेपी से या कांग्रेस से? इस सवाल के जवाब में संदीप पाठक ने कहा कि हम हरियाणा में चुनाव लड़ रहे हैं और जो सामने आएगा, उसको हराएंगे. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. संदीप पाठक ने कहा कि इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि ये एक-एक करके सरकारें गिराते जा रहे थे.

Advertisement

इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नहीं हटा पाया, फिर हरियाणा में क्यों लग रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से दिल्ली तक बीजेपी गायब है. बीजेपी का डाउनफाल शुरू है. उन्होंने कहा कि जितना बहुमत मोदीजी को मिला, आने वाले समय में किसी को मिलेगा ये बहुत मुश्किल है. संदीप पाठक ने कहा कि मोदीजी ने क्या किया संस्थाओं के साथ. ये देश संस्थाओं से चलता है. अग्निवीर लाकर जवानों के साथ अन्याय किया.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने जेल जाने के बाद क्यों नहीं दिया इस्तीफा? संदीप पाठक ने बताया

संदीप पाठक ने कहा कि आपके पास आइडिया नहीं है तो पूछो ना, बहुत से लोग आइडिया दे देंगे आपको. अग्निवीर के लिए कंपन्सेशन तक की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि जो चीजें देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, उनको मत छेड़ो. संदीप पाठक ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी की रणनीति को लेकर सवाल पर कहा कि हम पूरी संजीदगी से चुनाव लड़ रहे हैं. हमने लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ा था और चार विधानसभा क्षेत्रों में लीड किया था. वह भी तब जब हर घर तक आम आदमी पार्टी का सिंबल भी नहीं पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: 'हरियाणा में जनता ने बीजेपी की हवा बिगाड़ दी है', पंचायत आजतक में बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement

उन्होंने कहा कि तब हम थोड़े अंतर से जीत से वंचित रह गए थे. संदीप पाठक ने कहा कि नतीजे क्या होंगे, जमीन पर जाकर अंदाजा लगा सकते हैं. जाकर पूछिए कि क्या होगा, ज्यादातर जवाब यही आएगा कि बदलाव होगा. इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनता बोल रही है कि इनको तो बदलना है, ये तय है. किसको लाना है, ये देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा', विनेश पर बोले हरियाणा के सीएम सैनी

संदीप पाठक ने हरियाणा को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत मजबूती से खड़ी है और इस पार्टी के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बन पाएगी. 2019 में आम आदमी पार्टी को एक फीसदी वोट भी नहीं मिला था. इस बार क्यों इतने बड़े दावे कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने गुजरात और दिल्ली से लेकर पंजाब तक के उदाहरण गिनाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का मॉडल एक स्टेप, एक स्टेप करके नहीं है. वह सीधा स्काई रॉकेट है.

यह भी पढ़ें: '100 दिन का एजेंडा तैयार किया था, सिर्फ 56 दिन ही मिले', क्यों बोले सीएम सैनी

कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि बातचीत हुई. बात नहीं बनी. बात नहीं बनी तो हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. सभी लेवल पर बातचीत हुई, बात नहीं बनी तो आगे बढ़ गए. इसमें किसी को ब्लेम करना उचित नहीं है. इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर इस्तीफा नहीं देने को लेकर कहा कि वह हरियाणा के लाल हैं और हरियाणा के लाल को डराकर कोई इस्तीफा नहीं ले सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement