
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना विधानसभा चुनाव में हर सीट पर पूरी तैयारी के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने अब वर्ली सीट पर शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे के खिलाफ राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारने का फैसला लगभग तय कर लिया है.
एकनाथ शिंदे की शिवसेना आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार तय करने में जुटी है जिसके लिए पार्टी ने कल कई नामों पर विचार किया. भाजपा की प्रवक्ता शाइना एनसी शिवसेना में जाकर इस सीट से चुनाव लड़ने को तैयार है, ठीक वैसे ही जैसे नीलेश राणे शिवसेना में गए और कुडाल से चुनाव लड़ रहे हैं.
पार्टी तमाम समीकरणों पर कर रही है विचार
मराठी अभिनेत्रा सुशांत शेलार के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. फिर मिलिंद देवड़ा पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव में वर्ली की जिम्मेदारी दी गई थी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की वो 4 सीटें, जहां BJP उम्मीदवार के उतरने पर आपत्ति जता रही है शिंदे की शिवसेना
पार्टी का मानना है कि वर्ली में कट्टर मराठी मध्यम वर्ग, मछुआरा समुदाय और संपन्न वर्ग का मिश्रण है, जिसे मिलिंद अपने पक्ष में कर सकते हैं. मनसे ने पहले ही संदीप देशपांडे को मैदान में उतारा है और शिवसेना से समर्थन मिलने की उम्मीद कर रही है, लेकिन शिंदे आदित्य के खिलाफ शिवसेना उम्मीदवार को सुनिश्चित करना चाहते हैं.
वर्ली पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को ही वर्ली से नामांकन दाखिल किया था. मिलिंद देवड़ा वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं और दक्षिण मुंबई से तीन बार सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान देवड़ा को वर्ली को संभालने का काम सौंपा गया था. आदित्य का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद वर्ली विधानसभा में यूबीटी को मात्र 6500 वोटों की बढ़त मिली थी.
देवड़ा के मैदान में आने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो जाएगा जहां एक तरफ आदित्य ठाकरे होंगे तो दूसरी तरफ मनसे के संदीप देशपांडे होंगे.
यह भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे, जयंत पाटिल, छगन भुजबल... महाराष्ट्र चुनाव के लिए अब तक मैदान में 552 उम्मीदवार
20 नवंबर को है चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.