Advertisement

Sikkim Election Result 2024 Updates: सिक्किम में SKM की प्रचंड जीत, 32 में 31 सीटों पर किया कब्जा

Sikkim Assembly Election Result LIVE Updates: सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को मतगणना हुई. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर SKM ने जीत दर्ज की. सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) की यह लगातार दूसरी जीत है.

सिक्किम में मतगणना शुरू सिक्किम में मतगणना शुरू
aajtak.in
  • गंगटोक,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर SKM ने जीत दर्ज की है. सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) की यह लगातार दूसरी और प्रचंड जीत है. वहीं एक सीट SDF के खाते में आई जबकि अन्य किसी भी दल का खाता ही नहीं खुला. 

एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) हैं. सिक्किम में मतगणना से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:

Advertisement

-सिक्किम में सभी 32 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. 31 सीटें SKM के खाते में आई हैं और 1 सीट SDF ने जीती है.

-सिक्किम में मतगणना जारी है. सत्तारूढ़ SKM 32 में से 16 सीटें जीत चुकी है और 15 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट SDF के खाते में आई है.

-सिक्किम में SKM 7 सीटें जीत चुकी है और 24 सीटों पर आगे है. एक सीट पर SDF ने बढ़त बना रखी है. किसी भी अन्य पार्टी का खाता नहीं खुला है.

-सिक्किम विधानसभा चुनाव में सभी 32 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं, जिसमें SKM 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि एक सीट पर SDF आगे चल रही है.

-सिक्किम में अभी तक 31 सीटों के रुझान सामने आए हैं जिनमें से 30 सीटों पर SKM आगे है. वहीं एक सीट पर एसडीएफ ने बढ़त बना रखी है.

Advertisement

-सिक्किम में कुल 32 विधानसभा सीटों में से 30 पर SKM आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर एसडीएफ ने बढ़त बना रखी है.

-सिक्किम में मतगणना के बीच एसपी मंगन सोनम डी भूटिया ने कहा, 'विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 6 बजे शुरू हुई थी. हमारे इनपुट के अनुसार हिंसा की आशंका नहीं है. संवेदनशील इलाकों में बलों को तैनात किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.'

-रुझानों में SKM बहुमत के आंकड़े से काफी आगे 26 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. एक सीट पर एसडीएफ आगे चल रही है.

-सिक्किम में SKM एकतरफा जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी का आंकड़ा अब शून्य पर पहुंच गया है. दो सीटों पर SDF आगे चल रही है.

-सिक्किम में रुझानों में SKM को बहुमत हासिल होता दिख रहा है. पार्टी अब 17 सीटों पर आगे चल रही है.

-सिक्किम में SKM 16 सीटों पर आगे चल रही है. वह बहुमत के आंकड़े से सिर्फ एक सीट दूर है.

-सिक्किम में अब तक SKM ने 13 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. अभी तक 15 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

-अभी तक SKM 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी और एसडीएफ को 1-1 सीट पर बढ़त हासिल हुई है.

Advertisement

-सिक्किम में मतगणना जारी है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 17 सीटें चाहिए. अब तक SKM 8 सीटों पर आगे चल रही है.

-सिक्किम में SKM पांच सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एसडीएफ और बीजेपी 1-1 सीट पर आगे हैं.

-सिक्किम में एक सीट पर आगे चल रही एसडीएफ

-सिक्किम से पहला रुझान सामने आ गया है. SKM चार और बीजेपी एक सीट पर आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement