Advertisement

सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों का ऐलान

सिक्किम में बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. यहां भरत कुमार शर्मा को 4 ग्यालशिंग-बरन्याक सीट से, जनक कुमार गुरुंग को 13 नामथांग रातेपानी से भूपेंद्र गिरी को 14 टेमी-नामफिंग से मैदान में उतारा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. 

पार्टी ने भरत कुमार शर्मा को 4 ग्यालशिंग-बरन्याक सीट से, जनक कुमार गुरुंग को 13 नामथांग रातेपानी से भूपेंद्र  गिरी को 14 टेमी-नामफिंग से, गोपी दास पोखरेल को रंगांग 15 रंगांग-यांगंग से, चेतन सपकोटा को 17 खामदोंग-सिंगतम से प्रेम छेत्री खातीवाड़ा को 19 रेनॉक से, डुकनाथ नेपाल को 20 चुजाचेन से, पूजा शर्मा को 22 नामचेयबोंग से, पेनजोंग लेप्चा को 30 द्ज़ोंगु से मौदान में उतारा है.

Advertisement

बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव के साथ सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे. हालांकि सूबे की मतगणना 2 जून को होगी. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को तय किया गया है. सिक्किम में एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 जून को मतगणना होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को समाप्त होने वाला है. 32 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री हैं.

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की है सूबे में सरकार

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) वर्तमान में राज्य में सत्तारूढ़ दल है, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम विधानसभा में उनके विधायकों की संख्या 17 है. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने कुछ दिन पहले ही 6 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग रिकॉर्ड नौवीं बार विधायक बनने के लिए नामची-सिंघिथांग से चुनाव लड़ेने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement