Advertisement

'केजरीवाल के बयान की निंदा करें सिसोदिया', 'सोने के हिरण' वाली टिप्पणी पर बोले मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए केजरीवाल पर हिंदू भावनाओं का अनादर करने का आरोप लगाया और AAP के वरिष्ठ नेताओं, विशेषकर मनीष सिसोदिया से सार्वजनिक रूप से बयान की निंदा करने का आह्वान किया.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी. (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद मनोज तिवारी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की भाजपा को रामायण के "सोने के हिरण" से जोड़ने वाली विवादास्पद टिप्पणी के लिए कड़ी आलोचना की है. बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर हिंदू भावनाओं का अनादर करने का आरोप लगाया है और मनीष सिसोदियो से सार्वजनिक रूप से केजरीवाल के बयान की निंदा करने का आह्वान किया.

Advertisement

एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए केजरीवाल पर हिंदू भावनाओं का अनादर करने का आरोप लगाया और AAP के वरिष्ठ नेताओं, विशेषकर मनीष सिसोदिया से सार्वजनिक रूप से बयान की निंदा करने का आह्वान किया.

'आपत्तिजनक हैं केजरीवाल की टिप्पणियां'

बीजेपी नेता ने इस बात पर जोर डालते हुए कहा कि माता सीता और सोने के हिरण के बारे में केजरीवाल की टिप्पणियां गलत सूचना देने वाली और आपत्तिजनक हैं.  माता सीता ने लक्ष्मण को सोने के हिरण के लिए नहीं भेजा था. जिसने हिरण का भेष धारण किया था, वह रावण नहीं, मारीच था. इन टिप्पणियों की कई व्याख्याएं हो सकती हैं, लेकिन वे स्पष्ट रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं.

उन्होंने हाल ही में AAP से बीजेपी में शामिल होने का जिक्र करते हुए उन्होंने (मनोज तिवारी) दावा किया कि पार्टी की नीतियों और बयानों से असंतोष की वजह से कई AAP नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने AAP की कथित निष्क्रियता से इसकी तुलना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा, “बीजेपी सिर्फ वादों में नहीं, बल्कि कार्रवाई में विश्वास करती है. अगर हम कहते हैं कि हम ऑटो चालकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे या छात्रों को ₹1,000 का वजीफा देंगे. तो हम इसे पूरा करते हैं.''

हर्ष मल्होत्रा ने AAP की आलोचना

मनोज तिवारी के अलावा केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी AAP सरकार पर भ्रष्टाचार और अक्षमता का आरोप लगाया. उन्होंने स्कूलों, क्लास के निर्माण और शराब नीति में फाइनेंशियल अनियमितताओं का आरोप लगाया.

मल्होत्रा ने कहा, “दिल्ली जानती है कि राक्षस प्रवृत्ति (बुरी प्रवृत्ति) की मानसिकता वाला कौन है, राम मंदिर के निर्माण का विरोध किसने किया और खालिस्तानी तत्वों के साथ संबंध कौन रखता है.”

उन्होंने ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए प्रस्तावित वेलफेयर बोर्ड समेत बीजेपी की कल्याणकारी पहलों का भी बचाव किया और इसे उनकी बेहतरी की दिशा में एक कदम बताया. 

उन्होंने कहा, "AAP के लोग हमारे द्वारा प्रस्तावित हर वेलफेयर उपाय का विरोध करती है, चाहे वह झुग्गीवासियों के लिए हो या ऑटो चालकों के लिए."

दरअसल, सोमवार को दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की तुलना रामायण के सोने के हिरण से की और उन पर अपने चुनाव कैंपेन से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नेता चुनाव में झुग्गीवासियों के साथ रहकर केवल उनकी जमीन हड़पने की कोशिश में है. केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement