Advertisement

'असली कौन है ये तो पूरा इंडिया जानता है...', शरद पवार पर पक्षपात के आरोपों से सुप्रिया सुले का इनकार

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लाज्मी है कि असली-नकली का मुद्दा उठेगा. पहले लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा उठ चुका है, जब कहा जा रहा था कि चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कौन असली है और कौन नकली. सुप्रिया सुले ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में इस सवाल के जवाब दिए.

सुप्रिया सुले सुप्रिया सुले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

इंडिया टुडे के मुंबई कॉन्क्लेव में पहुंचीं एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने असली-नकली के मुद्दे पर बात की. दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में राज्य की राजनीति में असली-नकली के सवाल उठे थे, जहां शरद पवार द्वारा बनाई गई पार्टी को अजीत पवार ने कथित रूप से हाईजैक कर लिया था. हालिया चुनाव में इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप सामने आ रहे थे कि चुनाव से यह साफ हो जाएगा कि असली कौन है. एक सवाल के जवाब में सुप्रिया सुले ने कहा कि ये तो पूरा इंडिया जानता है.

Advertisement

एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने असली-नकली के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे इस सवाल का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि ये बात तो पूरा भारत जानता है कि कौन असली है, नकली में टाइम किसको है. यह सवाल असल में अजीत पवार और शरद पवार के बीच हुए घमासान के संदर्भ में था, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान यह बात आम हो गई थी कि चुनाव असली-नकली का फर्क साफ कर देगा.

यह भी पढ़ें: 'अरे मांग लेता तो सब दे देती, पार्टी छीनने की...', अजीत पवार की बगावत पर बोलीं सुप्रिया सुले

चुनाव आयोग को करना पड़ा था फैसला

चुनाव आयोग के फैसले के बाद यह साफ हो गया था कि एनसीपी पर असली अधिकार अजीत पवार का ही है और पार्टी का सिंबल भी उन्हें सौंप दिया गया. बाद में शरद पवार ने अपनी पार्टी का नाम एनसीपी (शरदचंद्र पवार) कर लिया, जिनकी अगुवाई फिलहाल सुप्रिया सुले कर रही हैं और वह पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया कि शरद पवार उनके लिए पक्षपाती थे.

Advertisement

क्या शरद पवार पक्षपाती हो रहे थे?

सुप्रिया सुले ने इस तरह के आरोपों पर कहा कि वह अजीत पवार हों या कोई भी उनसे इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में उत्तराधिकार की कोई बात ही नहीं थी लेकिन जिस तरह से अजीत पवार ने छोड़ा वो गलत था. उन्होंने कहा, "उन्होंने (अजीत पवार) ने हमारी जिंदगी को अस्त-व्यस्त करके छोड़कर चले गए. उनके पास ऑप्शन था. यह उनके हाथ में था कि वो रुकते."

यह भी पढ़ें: अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत पर अपहरण का आरोप, घटना का CCTV वीडियो आया सामने

सुप्रिया सुले ने स्पष्ट किया कि इसमें उत्तराधिकार की कोई बात ही नहीं थी. यह बात गठबंधन की थी (जहां अजीत पवार ने एनसीपी से किनारा करके बीजेपी गठबंधन जॉइन कर लिया).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement