Advertisement

UP-Bihar Bypoll Results 2024 Updates: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर BJP का कब्जा, बिहार में NDA की क्लीन स्वीप

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 नवंबर 2024, 11:26 PM IST

UP-Bihar Bypoll Results 2024 Updates: उत्तर प्रदेश के हाई वोल्टेज उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. राज्य की 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है जबकि दो समाजवादी पार्टी के खाते में गईं. वहीं बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए को जीत मिली है.

UP-Bihar Bypoll Results 2024 Updates: उत्तर प्रदेश के हाई वोल्टेज उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. राज्य की 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है जबकि दो समाजवादी पार्टी के खाते में गईं. वहीं बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. यूपी उपचुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी, उनमें गाजियाबाद, मीरापुर, करहल, कटेहरी, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, मझवां और सीसामऊ हैं.

By-Elections Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

Uttar Pradesh By-Elections 2024:  सभी 9 सीटों के नतीजे यहां जानिए

20 नवंबर को इन सीटों पर वोटिंग के दौरान जोरदारा हंगामा हुआ था. इस दौरान चुनाव आयोग को भी दखल देना पड़ा था और आयोग ने कुछ पुलिस अफसरों को सस्पेंड भी किया था. 

Jharkhand Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

Maharashtra Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

4:26 PM (3 महीने पहले)

यूपी की करहल विधानसभा सीट से जीते सपा के तेज प्रताप यादव

Posted by :- Yogesh

समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव ने उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने 14,725 वोटों के अंतर से यह सीट जीती है. यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने 9 में से दो सीटों पर जीत हासिल की है.

4:23 PM (3 महीने पहले)

ये चुनाव लूट और झूठ की राजनीति के अंत की घोषणा है: CM योगी

Posted by :- Yogesh

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को जाता है. ये पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है.' विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, 'ये चुनाव लूट और झूठ की राजनीति के अंत की घोषणा है.'

3:35 PM (3 महीने पहले)

गुजरात की वाव सीट पर BJP उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर की जीत, कांग्रेस को बड़ा झटका

Posted by :- Yogesh

गुजरात की वाव विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर 2436 से अधिक वोटों से जीत गए हैं. कांग्रेस को अपने ही गढ़ में बड़ा झटका लगा है. इससे पहले आखिरी बार भाजपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान गुजरात की वाव विधानसभा सीट जीती थी. तब से यह सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ रही है.

2:41 PM (3 महीने पहले)

पहले चुनावी टेस्ट में ही बुरी तरीके से फेल हुए PK, तीसरे और चौथे नंबर पर रहे PK के प्रत्याशी

Posted by :- Kishor

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है.प्रशांत किशोर की पार्टी ने उपचुनाव में सभी चार सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे मगर एक भी उम्मीदवार को इस चुनाव में जीत नहीं मिली.

Advertisement
1:33 PM (3 महीने पहले)

UP Bypoll: गाजियाबाद से BJP के संजीव शर्मा जीते

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश उपुचनाव में बीजेपी ने गाजियाबाद सीट जीत ली है. गाजियाबाद में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने प्रचंड जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 70600 वोटो के बड़े अंतर से हरा दिया है.

1:31 PM (3 महीने पहले)

Assam Bypoll: बेहाली सीट से BJP जीती

Posted by :- Ritu Tomar

असम उपचुनाव में बीजेपी के दिगांता घाटोवाल ने बेहाली विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के जयंत बोरा को 9051 वोटों से हरा दिया है. बता दें कि असम की पांच सीटों पर उपचुनाव हुए थे. ये सीटें ढोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और सामागुरी है. इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा है.

12:27 PM (3 महीने पहले)

Bihar Bypoll: तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर को जनता ने नकार दिया, बोली JDU

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की हार पर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव बुरी तरह से फेल हो गए हैं.  तेजस्वी यादव राजनीतिक तौर पर कुपात्र साबित हुए हैं, जहां-जहां तेजस्वी के कदम पड़े वहां हार हुई. इस उपचुनाव ने तय कर दिया है कि जहां नीतीश कुमार का समर्थन है वहीं असली ताकत है. 

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को भी जनता ने नकार दिया है. प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने का दावा कर रहे थे, हालात ऐसे हो गए की एक विधायक भी नहीं बना पाए. प्रशांत किशोर को अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर नोएडा की तरफ निकल जाना चाहिए. 

11:30 AM (3 महीने पहले)

Bihar Bypoll: बिहार विधानसभा उपचुनाव की चारों सीट पर NDA को लीड

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार उपचुनाव में NDA सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज शामिल हैं. तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत, रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह, इमामगंज से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी और बेलागंज से जनता दल (यूनाइटेड) की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं.

10:24 AM (3 महीने पहले)

By Election: यूपी उपचुनाव में क्या चल रहा है?

Posted by :- Udit Narayan

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना चल रही है. मीरापुर सीट पर पहले राउंड में लोकदल की मिथलेश पाल 2555 वोट से आगे हैं. अभी 23 राउंड की गिनती बाकी है. प्रयागराज में दूसरे चरण की मतगणना में भी बीजेपी के दीपक पटेल आगे हैं. दीपक पटेल सपा के प्रत्याशी मुज़तबा सिद्दीकी से 104 वोट से आगे हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को 4699 और सपा के मुज़तबा सिद्दीकी को 4595 वोट मिल चुके हैं.

अलीगढ़ की खैर विधानसभा में तीसरे राउंड की गिनती के बाद BJP के सुरेंद्र दिलेर को 9992 वोट और सपा के चारु केन 5862 वोट मिल चुके हैं. BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 4130 वोटों से आगे हैं.

मैनपुरी की करहल सीट पर 4 राउंड की गिनती हो गई है. सपा के तेज प्रताप यादव
6700 वोटों से ज्यादा वोटों से आगे हैं. सपा को 15383, बीजेपी को 8683 और बसपा को 1022 वोट मिल चुके हैं. कानपुर में पांचवें राउंड में समाजवादी पार्टी को 21527 वोट और बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 11011 वोट मिल चुके हैं. सपा प्रत्याशी 10000 मतों से ज्यादा आगे हैं.

कुंदरकी में दूसरे राउंड में भाजपा से रामवीर ठाकुर 6662 वोट से आगे हैं. बीजेपी को 7519 वोट, सपा को 857 वोट मिल चुके हैं. मिर्जापुर की मझवां सीट पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य को 8796, सपा की ज्योति बिंद को 5755 वोट मिल चुके. बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 3041 मतों से आगे हैं.

अंबेडकर नगर की सीट से भाजपा के धर्मराज निषाद पहले राउंड की मतगणना में 3471 मत मिले. सपा के सुभावती वर्मा 3061 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे. गाजियाबाद में 5वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा को 22444 वोट, सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव को 4267, बसपा के पीएन गर्ग को 1698 वोट मिल चुके. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 18177 वोटों से आगे हैं.
 

Advertisement
10:14 AM (3 महीने पहले)

UP By Election: करहल में सपा आगे

Posted by :- Udit Narayan

यूपी विधानसभा के उपचुनाव में 9 सीटों पर काउंटिंग चल रही है. मैनपुरी की करहल सीट पर चौथे राउंड में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 6698 वोट से आगे हैं. बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को 8683 वोट मिल चुके हैं. तेज प्रताप सिंह 15,381 वोट मिलकर आगे चल रहे हैं.

9:15 AM (3 महीने पहले)

बुधनी से कांग्रेस के राजकुमार पटेल 7 हजार वोट से आगे

Posted by :- Ritu Tomar

MP Bypoll: सीहोर विधानसभा क्षेत्र की बुधनी सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे हैं. वह लगभग 7 हजार वोटों से आगे हैं. 

9:11 AM (3 महीने पहले)

तरारी सीट से BJP के विशाल प्रशांत आगे

Posted by :- Ritu Tomar

Bihar Bypoll: तरारी विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड में 2,678 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव पीछे चल रहे हैं.

8:53 AM (3 महीने पहले)

मध्य प्रदेश उपचुनाव: बुधनी सीट से कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश उपचुनाव में सीहोर विधानसभा क्षेत्र बुधनी में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं. 

8:28 AM (3 महीने पहले)

करहल सीट से SP के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे

Posted by :- Ritu Tomar

करहल सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप पीछे चल रहे हैं.

 

Advertisement
8:26 AM (3 महीने पहले)

कहां-कहां हुए थे उपचुनाव?

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश (9 सीटें), राजस्थान (7 सीटें), पश्चिम बंगाल (6 सीटें), असम (5 सीटें)  पंजाब (4 सीटें), बिहार (4 सीटें), कर्नाटक (3 सीटें), केरल (2 सीटें), मध्यप्रदेश  (2सीटें), सिक्किम (2 सीटें), गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की एक-एक विधानसभा सीट शामिल हैं. इनके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे.

8:25 AM (3 महीने पहले)

सिक्किम की दो सीटों पर निर्विरोध जीते थे उम्मीदवार

Posted by :- Ritu Tomar

सिक्किम की दो सीटों पर भी उपचुनाव हुए थे और दोनों ही जगह उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं. सोरेंग-चाकुंग सीट से एसकेएम के आदित्य गोले और नामची-सिंघिथांग से एसकेएम के सतीश चंद्र राय जीत चुके हैं.

7:14 AM (3 महीने पहले)

UP उपचुनाव की स्थिति बांग्लादेश जैसी थी: रामगोपाल यादव

Posted by :- Ritu Tomar

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि अगर कोई आपका वोट छीनने की कोशिश करे तो वोट को जान से ज्यादा कीमती समझकर उसकी रक्षा करें. लोकतंत्र में वोट से ज्यादा कीमती कुछ नहीं होता. रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार सारे नियम कानून तोड़ने लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तो पुलिस भी वोट डाल रही है. इनका इलाज सिर्फ जनता कर सकती है. जैसे हमारे उपचुनाव में स्थिति देखी गई वैसी स्थिति बांग्लादेश में देखी गई थी. बांग्लादेश में लड़के सड़क पर आ गए थे. हमारे उपचुनाव में पुलिस ने वोट नहीं डालने दिया लोगों को, पुलिसवाले पिस्तौल लिए महिलाओं को धमका रहे थे.

 

 

7:12 AM (3 महीने पहले)

सपा प्रत्याशी ने उठाई EVM की वीडियोग्राफी की मांग

Posted by :- Ritu Tomar

कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निग ऑफिसर को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने EVM की वीडियोग्राफी की मांग की है. कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि हमें सावधान रहना है, धांधली हो सकती है. हमें लड़ना नहीं है तो हटाना भी नहीं है. सोलंकी का कहना है कि हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसे घोषित किया जाए. दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए. मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए.

6:54 AM (3 महीने पहले)

एग्जिट पोल का क्या है अनुमान?

Posted by :- Ritu Tomar

JVC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement
6:48 AM (3 महीने पहले)

किन-किनके बीच मुकाबला?

Posted by :- Ritu Tomar

- करहलः सपा से तेज प्रताप यादव तो बीजेपी से अनुजेश यादव और बसपा से अविनाश शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं.

- कुंदरकीः बीजेपी से रामवीर सिंह ठाकुर, सपा से हाजी रिजवान, बसपा से रफतउल्ला उर्फ छिद्दा और AIMIM से मोहम्मद वारिस चुनावी मैदान में हैं.

- मीरापुरः रालोद से मिथलेश पाल, सपा से पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा, बसपा ने शाहनजर, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने जाहिद हुसैन और AIMIM से अरशद राणा मैदान में हैं.

- सीसामऊः सपा से नसीम सोलंकी, बीजेपी से सुरेश अवस्थी और बसपा से वीरेंद्र शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं.

- गाजियाबादः बीजेपी से संजीव शर्मा, सपा से राज सिंह जाटव और बसपा से पीएन गर्ग चुनाव लड़ रहे हैं.

- खैरः सपा से चारु कैन, बीजेपी से सुरेंद्र दिलेर और बसपा से पहल सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं.

- फूलपुरः बीजेपी से दीपक पटेल और सपा से मुज्तबा सिद्दीकी मैदान में हैं.

- मझवांः बीजेपी ने सुचिस्मिता मौर्य, सपा ने ज्योति बिंद और बसपा ने दीपक तिवारी को उतारा है.

- कटेहरीः सपा से शोभावती वर्मा, बीजेपी से धर्मराज निषाद और बसपा से अमित वर्मा लड़ रहे हैं.

Ghaziabad Assembly Election 2024: Ghaziabad Election Candidates List, Election Date, Chunav Results, Vote Share News in Hindi | गाजियाबाद विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 - AajTak

6:47 AM (3 महीने पहले)

UP में इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. जिन सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें करहल, कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मझवां और कटेहरी शामिल हैं.