Advertisement

'यूपी की जनता ने मोदी जी को 7 कमल के फूल अर्पित किए हैं...' उपचुनाव में जीत पर बोले CM योगी

यूपी नतीजों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने मोदी जी को 7 कमल के फूल अर्पित किए हैं. यह जीत देश में पीएम मोदी के विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और यूपी सहित अन्य राज्यों के उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से खुश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के 09 सीटों सहित विभिन्न राज्यों में सम्पन्न उपचुनावों में प्राप्त जनादेश साफ से साफ है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में यह विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय है. अराजकता, भ्रष्टाचार और बांटने की नीति की पराजय है.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि जनादेश से साफ़ है कि यह देश विरासत और विकास को साथ लेकर चलेगा, न कि लूट और झूठ के कुत्सित विचारों के साथ. उत्तर प्रदेश के उपचुनावों का परिणाम आशानुरूप है. प्रदेश की जनता ने आदरणीय मोदी जी को 07 और कमल के फूल अर्पित किये हैं.

यह भी पढ़ें: 'असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं...', उपचुनाव के नतीजों पर बोले अखिलेश यादव

कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत है: सीएम योगी

मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी, मंझवा और फूलपुर की जनता का आभार. डबल इंजन की सरकार अब और मजबूत हो गई है. इससे हमारे संकल्पों को दृढ़ता प्राप्त होगी. कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत है.

सपा के साफ होने का संकेत स्पष्ट है. यह लूट और झूठ की पॉलिटिक्स के अंत की उद्घोषणा है. प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया. यह उसी का परिणाम है. सभी साधुवाद के पात्र हैं- सभी को बधाई. प्रदेश की जनता-जनार्दन का विनम्र अभिवादन! 

Advertisement


महाराष्ट्र में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है: सीएम योगी

महाराष्ट्र का अभूतपूर्व प्रचंड जनादेश 'राम और राष्ट्र' के आराधक प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व पर 'नए भारत के नए महाराष्ट्र' के विश्वास की मुहर है. छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों की विजय है. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है. महाराष्ट्र राज्य में हमारे केवल एक सहयोगी दल (शिवसेना-शिंदे गुट) की सीटें समूचे विपक्ष की कुल सीटों से अधिक है.

आज एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता को मोदी जी के नीति, नीयत, नेतृत्व और निर्णयों पर अटूट विश्वास है. इस देश ने मोदी जी को अपना नेता माना है, उनके मार्गदर्शन में पूरा देश एकजुट है. यह गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध, शोषित, पीड़ित और वंचित की आशा, आकांक्षा और विश्वास की विजय है.

तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देख रही इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी की पराजय होनी ही थी. लाखों कार्यकर्ताओं के संकल्प की सिद्धि हुई. उनका परिश्रम सार्थक हुआ, BJP-NDA के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन. विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई.

यह भी पढ़ें: कुंदरकी उपचुनाव में 'तुर्कजादे बनाम शेखजादे' की लड़ाई ने किया कमाल! क्या है BJP के रामवीर सिंह की जीत का फॉर्मूला

Advertisement

यूपी में सपा को जनता ने दिया जवाब

विजयी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. यूपी के चुनाव के बारे में मतदान के दिन से ही सपा जैसे अनर्गल प्रलाप कर रही थी, जनता ने उसका करारा जवाब दिया है. कुंदरकी में भाजपा सवा लाख वोटों से जीत रही है. सपा की जमानत जब्त हो रही है.

गाजियाबाद में 70 हजार वोटों से जीत हुई है. फूलपुर में 11 हजार वोटों से विजयी हुए हैं. खैर में 38 हजार से अधिक वोटों से विजयी, कटेहरी में 35 हजार से अधिक वोटों से, मीरापुर में हमारी सहयोगी रालोद की प्रत्याशी 30 हजार से अधिक वोटों से विजयी, मझवां में 4 हजार वोटों से विजयी घोषित हुई हैं.

सपा के प्रदर्शन का आंकलन कर सकते हैं. सीसामऊ में सपा मात्र 8 हजार वोट से जीती है. 2022 में इस सीट पर हार का अंतर 12 हजार का था. करहल में सपा 2022 में 67 हजार वोटों से जीती थी, इस बार मात्र 14 हजार का अंतर रह गया है. केशव जी ने कहा है कि अगली बार वहां कमल खिलेगा, ये अब बिल्कुल स्पष्ट लग रहा है. 

सीएम योगी ने करहल और सीसामऊ की जनता का जताया आभार

करहल और सीसामऊ में यद्यपि हमें विजय नहीं मिली है, किंतु बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की नीति, नीयत और नेतृत्व के प्रति विश्वास जताया है. दोनों विधानसभाओं की जनता का आभार. इस पूरे उपचुनाव में 52 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त किये हैं. ऐसे ही महाराष्ट्र में भाजपा 131 सीटों पर लीड कर रही है. शिवसेना शिंदे गुट 55 सीट, एनसीपी अजीत पवार गुट 40 सीट यानी अकेले एनडीए 226 सीटों पर जीत हासिल रही है. 

Advertisement

देश की जनता नकारात्मक और बांटने वाली राजनीति को खारिज कर रही है. इसीलिए हम कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. देश की जनता ने राष्ट्रीय अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना जनादेश दिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement