Advertisement

मीरापुर उपचुनाव: AIMIM प्रत्याशी का अनोखा प्रचार, बच्चों के साथ खेलने लगे 'चिड़िया उड़'

उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ककरौली इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खेलते नजर आए और चिड़िया, तोते, पतंग उड़ाते हुए देखे गए.

मीरापुर उपचुनाव मीरापुर उपचुनाव
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी के चलते आज यानी सोमवार को अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, चंद्रशेखर आजाद और असदुद्दीन ओवैसी अपने-अपने प्रत्याशियो के लिए रोड शो और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं.

चुनाव प्रचार के इसी क्रम में मीरापुर से AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ककरौली इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खेलते नजर आए और चिड़िया, तोते, पतंग उड़ाते हुए देखे गए. यह वीडियो सियासी गलियारे में सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

इस बारे में AIMIM इस प्रत्याशी अरशद राणा कहते हैं, "बचपन में इस खेल को हम लोग तब खेलते थे, जब हम खुशहाल और सुकून में होते थे. मैं इस वक्त खुश हूं, जनता का जो सैलाब मेरे साथ जुड़ा हुआ है, यह बताता है कि हमारा चुनाव चिन्ह पतंग खूब उड़ रही है. फूल, नल और हाथी यह सब नहीं उड़ाते हैं, उड़ती है तो पतंग उड़ती है. इसलिए इस चुनाव में मेरी पतंग उड़ रही है."

यह भी पढ़ें: 'बंटेंगे तो कटेंगे' बनाम 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे', मीरापुर उपचुनाव में दिलचस्प हुई सियासी नारेबाजी की जंग

अगर इस चुनाव की बात करें, तो यहां से आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी से शाहनजर, समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा, AIMIM से अरशद राणा और एनडीए से लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल चुनावी मैदान में है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement