Advertisement

चुनाव अधिकारियों ने की हेलीकॉप्टर की जांच तो भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- क्या कभी PM, CM की चेकिंग हुई?

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की. इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के बैग की भी तलाशी ली है.

उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर बोला हमला. (फाइल फोट) उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर बोला हमला. (फाइल फोट)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 20 नवंबर को राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच, उद्धव ठाकरे का गुस्सा चुनाव आयोग के अधिकारियों पर फूटा है. दरअसल, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement

उद्धव ठाकरे का फूटा गुस्सा...

दरअसल, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की. इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के बैग की भी तलाशी ली है. उन्होंने आगे पूछा कि क्या वे महाराष्ट्र में रैलियों के लिए दौरे के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी तलाशी लेते हैं.

यह भी पढ़ें: बागियों के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन, 22 सस्पेंड, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सख्ती

अधिकारियों का बनाया वीडियो

उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के नाम लिए और उनका वीडियो शूट किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा कि वे सत्ता पक्ष के नेताओं की भी जांच करें और तलाशी का वीडियो शूट करने के बाद उसे साझा करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मोदी-शाह की तस्वीर हार की गारंटी...', बंटेगे तो कटेंगे नारे पर उद्धव का पलटवार

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement