Advertisement

दिल्ली में कमल खिला... अब मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं BJP के ये 5 नेता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 साल से ज़्यादा समय बाद दिल्ली में शानदार वापसी की है. भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 8 सीटों पर आगे चल रही है. अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा, विजेद्र गुप्ता और आशीष सूद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा, विजेद्र गुप्ता और आशीष सूद
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? देखा जाए तो बीजेपी में सीएम पद के कई दावेदार हैं. सीएम चेहरे का चुनाव करते समय बीजेपी जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश करेगी.

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री का चुनाव विधायकों में से ही होने की संभावना है. सीएम की रेस में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. उन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है.

Advertisement

प्रवेश वर्मा: प्रवेश वर्मा के पास राजनीतिक अनुभव भी है और इससे पहले वह दो बार सांसद रह चुके हैं.बाहरी दिल्ली से होने के बावजूद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली में अपनी ताकत दिखाई. वे पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.

वर्मा केवल दिल्ली के प्रमुख युवा चेहरों में ही शामिल नहीं हैं, बल्कि जाट सीएम बनाने से ग्रामीण दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट वोटरों में संदेश जाएगा. वोटिंग और जीत के बाद उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की. 

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है...', बीजेपी की जीत पर बोले PM मोदी

विजेंद्र गुप्ता: बीजेपी का वैश्य चेहरा विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.  AAP की लहर के बावजूद उन्होंने पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. 2015 में जब दिल्ली विधानसभा में केवल 3 विधायक थे तो उनमें से एक विजेंद्र गुप्ता थे. इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने अपनी सीट बचाए रखी. वह दो बार दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुए दिल्ली की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते भी हैं.

Advertisement

सतीश उपाध्याय: सतीश उपाध्याय बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा हैं. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा वह दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष रहे हैं. प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ वह संगठन में भी कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. उपाध्याय मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रहे हैं और संघ में भी उनकी गहरी पकड़ है.

आशीष सूद: आशीष सूद भाजपा का पंजाबी चेहरा हैं. जनकपुरी से विधायक चुने गए सूद पार्षद भी रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली भाजपा के महासचिव रहे और वर्तमान में गोवा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी हैं. केंद्रीय नेताओं से उनके करीबी रिश्ते हैं. डीयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है वो 'अद्भुत व्‍यक्ति' जिसे दिल्ली में बीजेपी सीएम बनाने जा रही है?

जितेंद्र महाजन: रोहतास नगर से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते जितेंद्र महाजन आरएसएस के करीबी हैं और वैश्य समुदाय से आते हैं. उन्होंने इस बार भी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सरिता सिंह को बड़े मतों के अंतर से शिकस्त दी. वह डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement