Advertisement

चुनाव से पहले क्यों इस्तीफा देने और विधानसभा भंग करने की तैयारी में हैं हरियाणा CM सैनी?

सूत्रों ने बताया कि आज शाम 5 बजे हरियाणा कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने फ़ैसले पर मुहर लग सकती है. खबर है की सीएम नायब सिंह सैनी इस्तीफा दे सकते हैं. जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं.

विधानसभा भंग कर सकते हैं हरियाणा सीएम. विधानसभा भंग कर सकते हैं हरियाणा सीएम.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्तूबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. लेकिन इससे पहले राज्य की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों ने बताया कि आज शाम 5 बजे हरियाणा कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने फ़ैसले पर मुहर लग सकती है. खबर है कि सीएम नायब सिंह सैनी इस्तीफा दे सकते हैं. जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो अगली सरकार बनने तक राज्यपाल उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाएंगे.

Advertisement

जानें क्यों कैबिनेट भंग करेंगे सीएम सैनी

दरअसल, हरियाणा विधानसभा का आखिरी सत्र 13 मार्च को बुलाया गया था. संवैधानिक रूप से छह महीने में एक बार विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी है. इसलिए सरकार के लिए 12 सितंबर तक सदन की बैठक बुलाना जरूरी है. ऐसे में इस संवैधानिक संकट टालने के लिए मुख्यमंत्री को राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश करनी होगी. विधानसभा के दो सत्रों के बीच छह महीने से ज्यादा का अंतराल नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: JJP और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

जानें क्या है संवैधानिक संकट

दरअसल, हरियाणा विधानसभा का आखिरी सत्र 13 मार्च को बुलाया गया था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्वास मत हासिल किया था. संवैधानिक रूप से छह महीने में एक बार विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी है. इसलिए सरकार के लिए 12 सितंबर तक सदन की बैठक बुलाना जरूरी है.

Advertisement

संवैधानिक संकट टालने के लिए मुख्यमंत्री को राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश करनी होगी. संविधान के अनुच्छेद 174 (1) में स्पष्ट उल्लेख है कि विधानसभा के दो सत्रों के बीच छह महीने से ज्यादा का अंतराल नहीं होना चाहिए.

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. एक ही चरण में राज्य में वोटिंग होगी. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. चुनाव के लिए लगभग सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement