Advertisement

बाबा सिद्दीकी की सीट से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी! खरीदा गया नामांकन पत्र

उत्तर भारतीय विकास सेना अपने टिकट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सिद्दीकी की सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है. यूबीवीएस चीफ सुनील शुक्ला पहले खार पुलिस और बाद में रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचे और बलकरन बरार उर्फ ​​गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फॉर्म A और B लिया.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई. (PTI/File Photo) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई. (PTI/File Photo)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

उत्तर भारतीय विकास सेना नाम के राजनीतिक दल ने बांद्रा वेस्ट सीट के रिटर्निंग ऑफिसर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए फॉर्म A और फॉर्म B लिया है. पार्टी प्रमुख सुनील शुक्ला ने कहा कि हम लॉरेंस बिश्नोई को बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाना चाहते हैं, इसलिए फॉर्म लिया है. शुक्ला का दावा है कि वह फॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई के हस्ताक्षर करवाकर लाएंगे और चुनाव लड़ने के लिए उसका शपथ पत्र तैयार करावाएंगे. 
 
बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र वह सीट है जहां से बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और वह उसी क्षेत्र से विधायक थे. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 की रात बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे जीशान के कार्यालय के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी फेसबुक के जरिए शिबू लोनकर नाम के व्यक्ति ने ली थी. उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. 

Advertisement

उत्तर भारतीय विकास सेना अपने टिकट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सिद्दीकी की सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है. यूबीवीएस चीफ सुनील शुक्ला पहले खार पुलिस और बाद में रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचे और बलकरन बरार उर्फ ​​गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फॉर्म A और B लिया. कुछ दिन पहले सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पत्र लिखकर उससे अपनी पार्टी के टिकट पर बांद्रा वेस्ट सीट से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था. उत्तर भारतीय विकास सेना एक पंजीकृत राजनीतिक दल है जो महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीयों के अधिकारों की वकालत करता है.

यूबीवीएस चीफ ने अपने पत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तुलना महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह से की थी. सुनील शुक्ला ने पत्र में लिखा था, 'हमें गर्व है कि आप (लॉरेंस बिश्नोई), पंजाब में जन्मे एक उत्तर भारतीय हैं और ऐसे मुद्दों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो हमारी पार्टी के मूल्यों से मेल खाता है. हमारा प्रस्ताव है कि आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ें. उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपके अभियान का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. हमें आपकी हां का इंतजार है. हमारी पार्टी आपकी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement