Advertisement

आज से जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में उतरेंगे योगी आदित्यनाथ, करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 12 बजे पहली रैली जम्मू के छम्ब विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. उसके बाद वो दोपहर 1.30 बजे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाएंगे. तीसरी रैली आज वो आरएस पुरा दक्षिण जम्मू में करेंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

जम्मू कश्मीर में दो चरणों का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी आज से जम्मू रीजन में अपने फायर ब्रांड नेता उतारने जा रही है. इनमें एक नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी है. सीएम योगी आज जम्मू क्षेत्र में तीन रैलियां करेंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यूपी के सीएम की जम्मू संभाग में अन्य रैलियां भी प्रस्तावित हैं.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 12 बजे पहली रैली जम्मू के छम्ब विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. उसके बाद वो दोपहर 1.30 बजे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाएंगे. तीसरी रैली आज वो आरएस पुरा दक्षिण जम्मू में करेंगे. ये रैली दोपहर 3 बजे रखी गई है. शाम 6 बजे वो वापस लखनऊ लौट आएंगे. 

बीजेपी के गढ़ में माहौल बनाएंगे फायर ब्रांड नेता

तीसरे चरण में जिन 4 हिंदू बहुल जिलों में मतदान होना है, उनमें जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी ने अपने गढ़ माने जाने वाली सीटों पर ध्यान केंद्रित किया है और रणनीतिक रूप से इन रैलियों की योजना बनाई है.

आज अमित शाह की पांच रैलियां

जम्मू संभाग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पांच चुनावी रैलियां करेंगे. पहली सभा चनैनी में सुबह 10.30 बजे के बाद होगी. उसके बाद शाह उधमपुर पश्चिम विधानसभा में प्रचार करेंगे. तीसरी सभा बनी विधानसभा में होगी. चौथी सभा जसरोटा और पांचवी शाम शाम 4.30 बजे के बाद मढ़ इलाके में होगी.

Advertisement

स्मृति ईरानी भी चुनाव प्रचार करेंगी

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ​​जेपी नड्डा भी जम्मू कश्मीर चुनाव में प्रचार करने जाएंगे. पीएम मोदी शनिवार को जम्मू शहर में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

तीसरे चरण में एक अक्टूबर को वोटिंग

तीसरे और आखिरी चरण में अब एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है. इनमें बांदीपोरा, उधमपुर, कुपवाड़ा, सांबा, बारामूला, कठुआ और जम्मू जिला शामिल है. इन इलाकों में बीजेपी ने पिछले चुनावों में बहुमत हासिल किया था. 

पहले फेज में 24 सीटों पर और दूसरे फेज में 26 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब तक गांदरबल, पुंछ, श्रीनगर, राजौरी, बडगाम, रियासी, किश्तवाड़, रामबन, डोडा, कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां में वोटिंग हो चुकी है. 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement