दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले पानी में सात गुना ज्यादा अमोनिया है, जो खतरनाक स्तर पर है. केजरीवाल ने इसे जहरीला पानी बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स सिर्फ एक या दो पीपीएम अमोनिया को ही ट्रीट कर सकते हैं, जबकि हरियाणा से आने वाले पानी में सात पीपीएम अमोनिया है. इस विवादास्पद बयान पर बीजेपी और कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.