दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों का कायाकल्प किया जाएगा. केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले 10 सालों में उनकी सरकार ने 1792 कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि 2015 से पहले इन कॉलोनियों में किसी तरह का विकास नहीं हो पाता था, लेकिन अब सीवर लाइन बिछाने से लेकर हर घर को सीवर से जोड़ने का काम चल रहा है.