उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के डर का प्रकट होना एक अहम मुद्दा बन चुका है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पर टिप्पणियां करते हुए आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी बुर्के की आड़ में छुपने की कोशिश कर रही है. उन्हें उपचुनाव में हार का खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से पुलिस चेकिंग न करने की विनती की है, जिससे महिलाओं के वोट डालने पर असर पड़ सकता है.