CEC राजीव कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं होने का आश्वासन दिया है और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का वादा किया है. CEC ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.