दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी ने 70 में से 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधुड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है. पीएम मोदी के रैली के बाद बीजेपी का जोश बढ़ा है. तीनों दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.