दिल्ली के चुनाव मैदान में हर पार्टी के नेता ताल ठोक रहे हैं. लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां जनता कई मुद्दों को लेकर अपने नेताओं से नाराज है. ऐसे में सवाल है कि क्या चाहती है दिल्ली? दिल्लीवाले किसकी बनाएंगे सरकार? किसका होगा बेड़ा पार? और कौन जाएगा बाहर? देखिए 'दिल्ली बोली' के इस एपिसोड में कोंडली विधानसभा क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्ट Parvze Sagar के साथ सिर्फ 'आज तक' पर...