दिल्ली बोली सीरीज के तहत Aajtak.in की टीम राजधानी की करावल नगर (Karawal Nagar) विधानसभा सीट पर पहुंची, जहां लोगों ने सड़क-पानी और सीवर को इलाके का सबसे बड़ा मुद्दा बताया. इसके अलावा लोगों ने क्राइम और कानून-व्यवस्था पर भी अपनी बातें रखीं. देखिए पूरी बातचीत और जानिए कि करावल नगर की जनता दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किन मुद्दों पर मतदान करने जा रही है.