दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र का तीसरा और अंतिम हिस्सा जारी किया. गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल वादे करते हैं, पूरे नहीं करते और फिर झूठ के पुलिंदे के साथ जनता के सामने आते हैं. शाह ने बताया कि भाजपा ने 1,08,000 लोगों से सुझाव लेकर यह संकल्प पत्र तैयार किया है.