दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के सामने बड़ी चुनौती है. एक तरफ बीजेपी योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे के साथ हिंदुत्व कार्ड खेल रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस राहुल और प्रियंका गांधी के प्रचार से मजबूत हो रही है. बीजेपी पूर्वांचली और हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है, जबकि केजरीवाल भी हिंदुत्व के मुद्दे पर फोकस कर रहे हैं. कांग्रेस केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. तीनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.