दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने की धमकियां दी जा रही हैं. केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों और हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.