दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जाट समुदाय को OBC वर्ग में शामिल करने की मांग उठाई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर ध्यान देने को कहा है. दिल्ली में जाट वोटरों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए यह कदम चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. केजरीवाल ने BJP पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इस बीच, BJP ने केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है.