दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक माहौल गरमाया. राहुल गांधी की कई रैलियां रद्द होने से कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर सवाल उठे. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया. कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बीजेपी ने दोनों दलों पर निशाना साधा. त्रिकोणीय मुकाबले में तीनों दल एक-दूसरे पर हमलावर. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज.