बिहार की राजनीति में नया मोड़: लालू यादव और तेजस्वी यादव के बीच नीतीश कुमार को लेकर मतभेद. तेजस्वी ने कहा कि इस साल चाचा की विदाई तय है, 20 साल एक ही बीज से फसल बर्बाद होगी. वहीं लालू यादव ने कहा कि नीतीश माफी मांगें तो उन्हें रख लेंगे. लालू ने कहा कि माफ करना उनका फर्ज है. तेजस्वी ने नीतीश को थका हुआ और रिटायर होने वाला बताया. राजद में नीतीश की वापसी पर मतभेद स्पष्ट.