हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आजतक के 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का मंच सजा. इस कार्यक्रम में 'कितने कारगार कुलदीप' सेशन में भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप विश्नोई ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया, देखें भजनलाल की विरासत कायम रखने को लेकर क्या-कुछ कहा? देखें.