हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच आज 'पंचायत आजतक' का मंच सज गया है. कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला ने भी शिरकत की. हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या JJP किंगमेकर साबित होगी? चुनाव बाद क्या होगी पार्टी की भूमिका? ऐसे तमाम सवालों पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला? देखें इंटरव्यू.