दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम संबोधन दिया, जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदमों का ज़िक्र किया गया. मोदी ने कांग्रेस को परजीवी पार्टी घोषित करते हुए कहा कि वह खुद डूबती है और दूसरों को भी डुबोती है. उन्होंने वादा किया कि पहले ही विधानसभा सत्र में सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी.