प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए धुले में विशाल रैली को सम्बोधित किया. इस रैली में उन्होंने महा विकास अघाडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महा विकास अघाडी की गाड़ी में न पहिए हैं न ब्रेक, और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि अगले पांच साल महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.