महायुति में सीटों का विवाद अब दिल्ली की राजनीति का केंद्र बिंदु बन गया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बाद अब सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने दिल्ली का रुख किया है, जहां वे अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. अजित पवार के साथ उनकी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे और सांसद प्रफुल्ल पटेल भी इस वार्ता में शामिल हो रहे हैं. सीटों के बंटवारे पर चल रही यह चर्चा महाराष्ट्र की राजनीतिक पारस्परिकता को नए सिरे से परिभाषित कर सकती है, जबकि महायुति में समरसता बनाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है.