Advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव

नामांकन से पहले ममता फुल फॉर्म में नजर आईं, नंदीग्राम वालों को अपने हाथों से चाय पिलाई, Photos

इंद्रजीत कुंडू
  • नंदीग्राम,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • 1/5

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में टीएमसी और बीजेपी अपने वोटर्स को लुभाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करने में जुटी है. मंगलवार को नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को एक टी स्टॉप पर गर्मा गर्म चाय पिलाई और खुद भी पी. ममता का चाय छानते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 

(फोटो- इंद्रजीत कुंडू)

  • 2/5

वीडियो में नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बड़े बर्तन से कपों में चाय डाल रही है. नंदीग्राम से चुनाव लड़ने जा रहीं ममता ने इससे पहले मंगलवार को ही नंदीग्राम में चंडी मंदिर में दर्शन किया और वहां चंडी पाठ भी किया. माना जा रहा है कि ममता अब चाय की चुस्की के माध्यम से लोगों के करीब जाने की कोशिश कर रही हैं. नंदीग्राम में दीदी ने एक रैली को संबोधित किया जिसमें बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

  • 3/5

ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम सीट से बतौर टीएमसी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने वाली हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम पहुंचीं ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक चाय की दुकान पर लोगों को अपने हाथ से बनी चाय पिलाई. लेकिन यह पहला मौका नहीं जब ममता बनर्जी ने सार्वजनिक तौर पर चाय बनाई है. वो साल 2019 में मेदिनीपुर जिले के तीन दिन के दौरे पर गई थीं, जहां उन्होंने दीघा के पास एक गांव दत्तापुर में चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय बनाई थी.

Advertisement
  • 4/5

ममता अपनी रणनीतियों से विरोधियों को चकमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ममता बनर्जी जब मंगलवार को पहली बार नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं तो सब को लग रहा था कि वे मुस्लिमों को लुभाने का प्रयास करते हुए मुस्लि‍म कार्ड खेलेंगी. लेकिन यहां भी उन्होंने सबको हैरान कर दिया और हिंदू कार्ड खेल दिया. ममता बनर्जी ने पहले ही दिन तीन मंदिरों में दर्शन किए. साथ ही मंच से चंडी का पाठ भी किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में उन्हें 'बाहरी'  बताने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के लिए 'गुजरात से आए लोग'  स्थानीय हैं.

  • 5/5

नंदीग्राम के बरतला में तृणमूल की जनसभा के दौरान भाषण देते हुए ममता ने कहा कि मैं हिंदू घर की लड़की हूं. ममता ने यह भी कहा कि जो लोग 70 और 30% का कार्ड खेल रहे हैं, वे सावधान रहें. ममता बनर्जी ने मंच से चंडी पाठ समेत कई मंत्रोचार किए. वे कई मिनटों तक लगातार मंत्रोचार करती रहीं. ममता ने मंच से कहा कि वे शिवरात्रि नंदीग्राम में मनाएंगी, फिर यहां से जाएंगी. 

Advertisement
Advertisement