पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया. बंगाल की 30 सीटों पर चुनाव हुआ. गुरुवार सुबह से ही अलग-अलग अलग-अलग इलाकों से हिंसा की कुछ खबरें आईं. नंदीग्राम में जहां शुभेंदु सरकार के काफिले पर हमला हुआ तो वहीं केशपुर में बीजेपी उम्मीदवार पृथ्विश रंजन कौर की कार पर हमला हुआ. (केशपुर से प्रेमा राजाराम की रिपोर्ट)
बीजेपी उम्मीदवार पृथ्विश रंजन कौर जब गांव का दौरा करने जा रहे थे, तभी टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. उनकी कार के पीछे दो क्षेत्रीय चैनल की कारें थीं. टीएमसी समर्थकों ने कथित रूप से सभी 3 कारों पर हमला किया.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, जब समर्थकों को पता चला कि वहां मीडियापर्सन हैं तो वे भाजपा प्रत्याशी पर फिर से हमला करने के लिए आगे बढ़े और उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया और वे घायल हुए.
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के बीच शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव किया गया है. इस हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उनके काफिले में मौजूद कुछ अन्य गाड़ियों को नुकसान हुआ है. शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है.
एसपी पश्चिम मिदनापुर दिनेश कुमार मौके पर मौजूद थे और वहां केंद्रीय बलों को लगाया गया था. 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. भाजपा उम्मीदवार द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अभी भी क्षेत्र में घूम रही है और क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है. कोई भी व्यक्ति घटना के बाद अपने घरों के बाहर नहीं देखा जाता है.