
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पश्चिम बंगाल में हमले की निंदा की है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहा है.
कोलकाता में जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की टूटती स्थिति का उद्घोष है. हम इसकी निंदा करते हैं. लेकिन यह उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में भी चल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करना एक ऐसा मामला है जिसका निर्णय भारत सरकार को करना है.'
वहीं बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा अक्षम्य अपराध किया है जिससे बंगाल की छवि खराब हुई है. बंगाल की एक अलग प्रतिष्ठा है लेकिन अब धीरे-धीरे 10 वर्षों में ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से बंगाल की छवि खराब की है, हमें उसे वापस बहाल करना पड़ेगा.
देखें: आजतक LIVE TV
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कल की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपने बड़प्पन का ध्यान रखते हुए कार्यकर्ताओं की निंदा करनी चाहिए थी. उल्टा उन्होंने जेपी नड्डा पर आरोप लगा दिया और जिन शब्दों और भाषा का उपयोग किया, वो बहुत ही शर्मनाक है. एक मुख्यमंत्री से हम ऐसी अपेक्षा नहीं करते.