Advertisement

कांग्रेस में रार, अधीर रंजन बोले- आनंद शर्मा का बिग बॉस कौन, किसे खुश करना चाहते हैं?

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शुरू हुई रार अभी तक खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अब आनंद शर्मा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बंगाल में कांग्रेस के हुए गठबंधन पर सवाल खड़े किए थे.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो: PTI) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में रार
  • अधीर रंजन बोले- किसे खुश करना चाहते हैं आनंद शर्मा?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी में आर-पार की जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा द्वारा बंगाल में कांग्रेस के गठबंधन पर उठाए गए सवालों के बाद अब अधीर रंजन चौधरी ने उनपर पलटवार किया है. अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि हमें पता है कि आनंद शर्मा का बिग बॉस कौन है, वो किसे खुश करना चाहते हैं.

Advertisement

इस पूरे विवाद को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा किसकी ओर से बात कर रहे हैं? हम जानते हैं कि उनका बिग बॉस कौन है, जिसे वो खुश करना चाहते हैं.

ट्विटर पर भी छिड़ी थी जंग
दरअसल, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने बीते दिन ट्विटर के जरिए कांग्रेस के बंगाल में अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस इस बार बंगाल में लेफ्ट पार्टियों के साथ-साथ अब्बास सिद्दीकी के इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ चुनावी मैदान में कूद रही है.

आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में आपत्ति जताई थी कि ISF के साथ गठबंधन कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ है, ऐसे में ऐसा फैसला लेने से पहले पार्टी स्तर पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए थी. आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर भी निशाना साधा था.

आनंद शर्मा के इन ट्वीट के बाद अधीर रंजन चौधरी ने भी बीते दिन ट्विटर से ही जवाब दिया था. अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल में पार्टी ने जो भी फैसला लिया है, आलाकमान के निर्देश पर ही लिया है. जो लोग पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं, वो पांच राज्यों में प्रचार करें और ऐसा बयान ना दें जिससे बीजेपी को फायदा हो. 

Advertisement

गौरतलब है कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट के अब्बास सिद्दीकी अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. अब्बास सिद्दीकी पर कट्टरता, महिला विरोधी बयानबाजी करने का आरोप लगता आया है. हालांकि, अब्बास सिद्दीकी बंगाल की फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा हैं, इस दरगाह का असर करीब 100 विधानसभाओं पर पड़ता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement