पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह भले ही बंगाल में हैं लेकिन किसानों के आंदोलन को लेकर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही यह मसला सुलझा लिया जाएगा. वह किसानों से सोमवार या मंगलवार को मुलाकात करेंगे.
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ममता बनर्जी किसानों के प्रदर्शन का समर्थन तो कर रही हैं लेकिन वह बंगाल में किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं लेने देती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में 23 लाख किसानों से ऑनलाइन पीएम-किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ममता बनर्जी उन्हें सर्टिफिकेशन से रोक रही हैं. यहां तक कि वो केंद्र सरकार को किसानों की लिस्ट भी नहीं दे रही हैं.
बीजेपी नेताओं को बाहरी बुलाए जाने पर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह उनकी संकीर्ण सोच को दर्शाता है. उन्होंने ममता से सवाल करते हुए कहा कि, जब ममता बनर्जी कांग्रेस में थी तब उन्होंने इंदिरा गांधी को बाहरी बुलाया था क्या? टीएमसी सरकार के दावों को अमित शाह ने खारिज करते हुए पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर उन्होंने कहा कि हमने कुछ भी संघीय ढांचे के खिलाफ जाकर नहीं किया है.
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बंगाल में शिक्षा क्षेत्र में 90% प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं है. 30% से ज्यादा स्कूलों में पर्याप्त क्लासरूम नहीं है. 10% स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. 56% स्कूलों में शौचालय नहीं है.शिक्षा के क्षेत्र में ये बंगाल की स्थिति है. उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रति व्यक्ति आय 1960 में महाराष्ट्र की तुलना में दोगुनी थी लेकिन अब यह महाराष्ट्र की आधी भी नहीं है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि राज्य में जूट उद्योग भी काफी प्रभावित हुआ है. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं जानता हूं टीएमसी मेरी तरफ से पेश किए गए आंकड़ों पर सवाल उठाएगी. टीएमसी चाहे तो भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के साथ इन आंकड़ों पर चर्चा कर सकती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं.एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है.'' उन्होंने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है.
पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सीएए के नियम बनाना बाकी है. कोरोना काल में चीजें व्यवस्थित नहीं हो पाईं हैं. कोरोना की वैक्सीन आने के बाद हम इसपर विचार करेंगे और इस बाबत जानकारी दी जाएगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल की 10 करोड़ जनता की चिंता की बजाए ममता बनर्जी को अपने भतीजे की चिंता है. वह चाहती है कि कुछभी करके एक बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए. ऐसी सोच के साथ जो सरकार चलेगी वो किसी राज्य का क्या विकास करेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां परिवारवाद, राजनीतिक अपराधिकरण बढ़ गया है.
पश्चिम बंगाल में अपने दौरे के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ''भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र के की व्यवस्था पर हमला है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है।''
बोलपुर में रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, नरेंद्र मोदी को एक बार मौका दीजिए, हम पांच साल में सोनार बांग्ला बनाकर रहेंगे. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह बंगाल के दौरे पर हैं. रविवार उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने बीरभूम और बोलपुर में रोड शो किया.
भीड़ में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल में लोगों के मन में पीएम मोदी के मन में प्यार दिख रहा है. ममता बनर्जी पर सीधा हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगले चुनाव में भतीजे की दादागिरी को खत्म करने के लिए बदलाव होगा, बांग्लादेश में घुसपैठियों को हटाने के लिए बदलाव होगा. भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे के बीच अमित शाह ने कहा कि लोगों ने पोरिबर्तन का फैसला कर लिया है, लेकिन ये बदलाव सिर्फ व्यक्ति का बदलाव नहीं है, ये बदलाव बंगाल के विकास के लिए होगा. घुसपैठ रोकने के लिए बदलाव होगा. राजनीतिक हिंसा खत्म करने के लिए बदलाव होगा. ये टोलबाजी के खिलाफ बदलाव होगा. टोलबाजी बंद करने के लिए बदलाव होगा.
अमित शाह ने लोगों से पूछा कि क्या वे अगली बार बीजेपी को वोट देंगे. विशाल भीड़ के हुंकार का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि आप हमें वोट दीजिए हम आपको वोट देंगे और बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. हम बंगाल को बोस बाबू और टैगोर बाबू के सपनों का बंगाल बनाएंगे.
रोड शो में मौजूद अपार भीड़ से गदगद अमित शाह ने कहा कि उन्होंने कई रोड शो किए हैं और देखे हैं, लेकिन ऐसा रोड़ शो उन्होंने जीवन में नहीं देखा है. अमित शाह ने कहा कि आज साफ हो गया है कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. अमित शाह ने कहा कि जनता तय कर चुकी है अगली बार बीजेपी को सत्ता देगी. गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी के प्रति लोगों का गुस्सा दिख रहा है.
बीरभूम में रोड शो के बीच अमित शाह ने ट्वीट किया है और कहा है कि बंगाल में बदलाव की तड़प है. अमित शाह ने बीरभूम रोड शो की तस्वीरें जारी की है. उन्होंने कहा है कि लोगों की ये भीड़ लोगों की बदलाव की तड़प को दिखाती है.
बीजेपी नेता अमित शाह इस रोड शो में पश्चिम बंगाल के अन्य नेताओं के साथ सवार हैं. उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय, दिलीष घोष समेत कई दूसरे नेता शामिल हैं. ये रोड शो बीरभूम के बोलपुर में चल रहा है. ये रोड शो हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला तक चलेगा. यूं तो दोनों स्थानों के बीच की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है, लेकिन लोगों के ठसाठस भरे होने की वजह से अमित शाह का रोड शो बहुत धीरे धीरे चल रहा है.
पश्चिम बंगाल में TMC के गढ़ बीरभूम में बीजेपी नेता अमित शाह का भव्य मेगा शो शुरू हो गया. 2 किलोमीटर लंबे इस रोड़ शो में हजारों की भीड़ उमड़ी है. कुछ लोगों के मुताबिक ये भीड़ लाखों में हो सकती है. दो किलोमीटर तक सड़क पूरी ठसाठस भर गई है. भीड़ में लोग जय श्री राम के नारे का उदघोष कर रहे हैं.
अमित शाह ने बंगाल दौरे के पहले दिन मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया तो दूसरे दिन दोपहर में अमित शाह बीरभूम में बाउल गायक के घर खाना खाने पहुंचे. अमित शाह ने एक बाउल गायक के घर बिल्कुल साधारण खाना खाया.
शांति निकेतन में एक घंटे से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद अमित शाह ने कहा कि गुरुदेव ऐसी शख्सियत थे जो आजादी के आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की एक धारा के प्रमुख थे. दूसरी धारा के प्रमुख बापू थे. उन्होंने कहा कि टैगौर ने साहित्य, संगीत, कला का संरक्षण किया, उन्होंने दुनिया की कई भाषाओं का अध्ययन किया और भारतीय भाषाओं से उनका सामंजस्य बिठाया. अमित शाह ने कहा कि टैगौर शायद दुनिया की एक मात्र हस्ती थे जिनकी रची रचनाएं दो देशों में राष्ट्रगान के रूप में गाई जाती है. उन्होंने कहा कि गुरुदेव बताते थे कि शिक्षा का उद्देश्य संकीर्णता की बेडियों को तोड़ना और यथार्थ समझना है. उन्होंने कहा गुरुदेव के आदर्शों के अनुरूप भारतीय शिक्षा और संस्कृति को दुनिया भर में मान्यता मिले यही उनकी कामना है.
बंगाल विजय के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत, संसाधन और अपने चुनिंदा चेहरों को झोंक दिया है. अगले महीने यानी नए साल से बीजेपी के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह हर महीने में से एक सप्ताह बंगाल में गुजारेंगे और चुनावी घटनाक्रम, प्रचार, रणनीति, माहौल पर कड़ी नजर रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर- बड़ी है बंगाल की लड़ाई...ममता के गढ़ में अमित शाह ने हर महीने 'ड्यूटी' लगाई
अमित शाह के शांति निकेतन दौरे के बीच तृणमूल कांग्रेस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी तस्वीरों का मुद्दा उठाया है. टीएमसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय में बीजेपी ने जो पोस्टर लगाए हैं उनमें अमित शाह की तस्वीर टैगोर की तस्वीर से ऊपर है. बंगाल सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगौर का अपमान किया है.
शांति निकेतन स्थित रवींद्र भवन में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में डूबे नजर आए. गीत-संगीत और नृत्य के मिले जुले इस कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहद शानदार रही.
बीरभूम के शांति निकेतन में गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर छात्रों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि बीरभूम गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली है. यहां पर उनके व्यक्तित्व का काफी असर देखने को मिलता है.
अमित शाह बीरभूम पहुंच गए हैं, यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया. हमारी संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल ने बताया कि अमित शाह के स्वागत के लिए जबर्दस्त तैयारियां की गई थी और बारात जैसा माहौल था. बीजेपी के उत्साही कार्यकर्ताओं ने अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि बीरभूम टीएमसी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी इस किले को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम पहुंच गए हैं, यहां पर विश्वभारती विश्वविद्यालय में थोड़ी देर में उनका कार्यक्रम है.
अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह कुछ देर पहले शांति निकेतन जाने के लिए बीरभूम रवाना हो गए हैं. अमित शाह एयरपोर्ट से कोलकाता से बीरभूम पहुंचेंगे. शांति निकेतन में स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में अमित शाह गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर वह रवींद्र भवन जाएंगे. इसके बाद संगीत भवन में अमित शाह 20 मिनट तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां छात्र अमित शाह को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह विवेकानंद सारणी का उद्घाटन करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. कल गृह मंत्री ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने दौरे की शुरुआत की थी, अमित शाह आज के दौरे की शुरुआत बंगाल के एक दूसरे बड़े आइकॉन रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद करेंगे. अमित शाह सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां रवींद्र भवन में वह गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
वह बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में दोपहर 12.50 बजे बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे. दोपहर दो बजे अमित शाह बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे. इसके बाद 4.45 बजे वह मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे का समापन होगा.
अमित शाह 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां रवींद्र भवन में वह गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वह मीडिया से बात करेंगे. इसके बाद वह विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे और दोपहर 12 बजे यहां के बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे.यहां से वह बीरभूम के लिए रवाना हो जाएंगे.