Advertisement

बंगाल में अमित शाह बोलेः कोरोना वैक्सिनेशन खत्म होने के बाद लागू करेंगे सीएए

पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने कहा कि बनर्जी ने दावा किया था कि वो CAA लागू नहीं होने देंगी. हम जो बोलते हैं वो करके दिखाते हैं. जैसे ही वैक्सीनेशन का काम खत्म होता है, महामारी खत्म होती है. वैसे ही हम बंगाल में CAA पर आ जाएंगे.

गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST
  • किसानों को 12 हजार एरियर और 6 हजार रुपए की नई किस्त
  • 'बंगाल में आयुष्मान भारत लागू करेंगे'
  • 'दीदी का समय खत्म, बंगाल में अगली सरकार भाजपा की'

पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी नेता अमित शाह ने एक बड़ा दांव खेला है. जिसके बाद बंगाल की राजनीति में गर्माहट बढ़ने वाली है. अमित शाह ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में सरकार में आने के बाद 'शरणार्थी कल्याण योजना' को लागू करेंगे. अमित शाह ने कहा 'दीदी (ममता बनर्जी) का टाइम खत्म हो चुका है. राज्य में अगली सरकार भाजपा की आने वाली है. मैंने शांतनु ठाकुर से वायदा किया था कि मैं यहां आऊंगा और CAA से संबंधित सभी संदेहों को खत्म करूंगा.''

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा 'आप सब निश्चिंत रहें, हम आपकी पूरी देखभाल करेंगे. बंगाल से आपकी विदाई का समय आ चुका है. जैसे ही हम बंगाल में आएंगे. हम यहां आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे. किसानों के लिए 6 हजार रुपए दिए जाएंगे.''

किसानों को नकद पैसे देने की योजना के बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा ''बंगाल सरकार हमें नामों की लिस्ट नहीं भेज रही है. 12 हजार एरियर और नए 6 हजार रुपए, सभी किसानों को दिए जाएंगे.''

अमित शाह ने CAA यानी नागरिकता कानून पर बोलते हुए कहा ''साल 2018 में हमने सभी के लिए CAA लागू करने का वायदा किया था. साल 2019 में उन्होंने हमारा सपोर्ट किया. हम CAA लेकर भी आए. ममता बनर्जी ने कहा था कि वो CAA लागू होने नहीं देंगीं. हम  जो बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं. जैसे ही वैक्सीनेशन का काम खत्म होता है, महामारी खत्म होती है. वैसे ही हम CAA पर आ जाएंगे''

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा ''हम ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री धाम ठाकुर नगर रेलवे स्टेशन करना चाहते हैं. जैसे ही हम सरकार में आएंगे. हम इस स्टेशन का नाम बदल देंगे.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement