Advertisement

पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, सूबे में कब लागू होगा CAA?

बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीरभूम और बोलपुर में रोड शो भी किया. इस दौरान लोगों को हूजूम देख उन्होंने कहा कि मैं पहली बार बंगाल में ऐसी भीड़ देख रहा हूं. बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने बंगाल में टीएमसी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि ममता सरकार को 10 करोड़ जनता की चिंता नहीं है. उन्हें बस अपने भतीजे की चिंता है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.(फोटो-ट्विटर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.(फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • ममता के गढ़ में शाह का टीएमसी पर निशाना
  • शाह बोले- CAA नियम बनाना बाकी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता के गढ़ में पहुंचे अमित शाह ने सीएए लागू करने के सवाल पर जवाब दिया है. चुनाव से पहले बीजेपी के कई नेताओं ने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के विषय में बयान दिए हैं. अब अमित शाह ने खुद यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में सीएए कब लागू होगा.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि बंगाल में सीएए कब लागू होगा? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि सीएए के नियम बनने बाकी हैं. कोरोना वायरस संकट के चलते कई काम रुक गए हैं. वैक्सीन आने के बाद सीएए लागू करने को लेकर विचार किया जाएगा. इस संबंध में आगे की सूचना दी जाएगी.

बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीरभूम और बोलपुर में रोड शो भी किया. इस दौरान लोगों को हूजूम देख उन्होंने कहा कि मैं पहली बार बंगाल में ऐसी भीड़ देख रहा हूं. बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने बंगाल में टीएमसी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि ममता सरकार को 10 करोड़ जनता की चिंता नहीं है. उन्हें बस अपने भतीजे की चिंता है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि 'मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं. एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है.'' उन्होंने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है.

पश्चिम बंगाल दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए. टीएमसी के ऐसे हमलों से बीजेपी रुकने और डरने वाली नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ता टीएमसी के इस हमले का जवाब लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे. 

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement