Advertisement

चुनाव प्रचार बंगाल में और तैयारियों में जुटा गुजरात, यहां 24 घंटे करना पड़ रहा काम

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है और राज्य में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में वहां के हर राजनीतिक दल लग गए हैं. तो वहीं बंगाल के चुनाव को लेकर गुजरात में भी इन दिनों तैयारियां जमकर चल रही हैं.

अहमदाबाद में छापी जा रही चुनाव प्रचार सामग्री (फोटो-गोपी घांघर) अहमदाबाद में छापी जा रही चुनाव प्रचार सामग्री (फोटो-गोपी घांघर)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव
  • गुजरात में पार्टियों के लिए छापी जा रही प्रचार सामग्री
  • अब बीजेपी-टीएमसी का छाप रहेः फैक्ट्री मालिक

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है और राज्य में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में वहां के हर राजनीतिक दल लग गए हैं. तो वहीं बंगाल के चुनाव को लेकर गुजरात में भी इन दिनों तैयारियां जमकर चल रही हैं.

दरअसल, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) हो या भारतीय जनता पार्टी  (बीजेपी) हो या फिर लेफ्ट, हर किसी पार्टी का कैंपेनिंग मैटेरियल गुजरात के अहमदाबाद में ही छापा जा रहा है.

Advertisement

अहमदाबाद के दानी लिम्डा इलाके में इन दिनों चुनाव प्रचार सामग्री तैयार करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. बीजेपी हो, कांग्रेस हो या फिर टीएमसी हो यहीं पर लगातार 24 घंटे चुनाव सामग्री छापी जा रही है.

अहमदाबाद में राजनीतिक दलों के बैनर की हो रही छपाई (फोटो-गोपी घांघर)

जब से बंगाल में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हुआ है, यहां पर लगातार इसी तरह 24 घंटे फैक्ट्री चल रही है जिसमें बीजेपी और टीएमसी बंगाल की दो प्रमुख पार्टियों की चुनावी प्रचार सामग्री छापी जा रही है.

अब तक इस फैक्ट्री में करीब 35 लाख मीटर कपड़ा छापा जा चुका है. जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं वैसे-वैसे चुनावी सामग्री की भी मांग बढ़ती जा रही है जिसे पूरा करने के लिए फैक्ट्री में काम का लोड इस समय काफी बढ़ गया है.

Advertisement

चुनाव प्रचार सामग्री छापने वाले फैक्ट्री के मालिक हारुनभाई का कहना है कि अब तक वो कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री छाप कर बंगाल भेज चुके हैं और अब बीजेपी तथा टीएमसी का छाप रहे हैं जो आखिरी चरण के चुनाव तक चलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement