शाम 5 बजे तक बंगाल में 79.09% मतदान हुआ. उत्तर दिनाजपुर में 77.76 %, नादिया में 82.67%, नॉर्थ 24 परगना में 75.94% और पूर्व बर्द्धमान में 82.15% मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 57.30 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर दिनाजपुर में 60.45 फीसदी, नादिया में 59.01 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 51.96 फीसदी और पूर्व बर्द्धमान में 51.96 फीसदी मतदान हुआ है.
टीएमसी ने सीआरपीएफ पर गंभीर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि नॉर्थ परगना के अशोकनगर विधानसभा के बूथ नंबर-79 पर हमारे कार्यकर्ता कबीरूल को सीआरपीएफ ने पैर में गोली मारी है.
बंगाल की 43 सीटों पर 11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तरी दिनाजपुर में 40.97 फीसदी, नादिया में 38.11 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 32.88 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 41.04 फीसदी मतदान हुआ है.
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया है. टीएमसी के मुताबिक, नॉर्थ 24 परगना के बीजपुर सीट के बूथ नंबर-70 पर टीएमसी कार्यकर्ता माधव दास पर बीजेपी के गुंडों बापी रॉय, मुन्ना शॉ, नितई रॉय, सदेव देव शर्मा ने हमला किया.
पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक करीब 17 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. उत्तर दिनाजपुर में 18.84 फीसदी, नादिया में 18.20 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 14.82 फीसदी और पश्चिम बर्धमान में 18.93 फीसदी मतदान हुआ है.
उत्तर दिनाजपुर के रायगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने बूथ संख्या 134 पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस बूथ पर टेक्निकल दिक्कत के कारण वोटिंग थोड़ी देर से शुरू हुई, यह लोकतंत्र का त्योहार है और हर कोई भाग ले रहा है, आप कतारों को देख सकते हैं, लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं.'
पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह ने नॉर्थ 24 परगना के जगतदल में बूथ नंबर 144 पर मतदान किया. उनके साथ भाटपारा के बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह मौजूद रहे.
बंगाल में 43 सीटों पर आज मतदान शुरू होने जा रहा है. PM मोदी ने एक ट्वीट करते हुए बंगाल के लोगों से जिनके यहां आज वोटिंग होनी है, उनसे मतदान करने की अपील की है.