Advertisement

क्या गांगुली ने भाजपा से कह दिया No? दिलीप घोष के बयान से मिले संकेत

बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि ''सौरव गांगुली को लेकर जो खबरें बनाई जा रही हैं उनमें कोई दम नहीं है. सौरव गांगुली ने अभी तक कुछ नहीं कहा है और बीजेपी ने भी नहीं कहा है.''

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (फाइल फोटो) BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • कोलकाता,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष ने गांगुली पर दिया बयान
  • सौरव गांगुली से भाजपा की नहीं हुई है कोई बात
  • नंदीग्राम में ममता और शुभेंदु के बीच हो सकती है टक्कर

चुनाव आयोग द्वारा बंगाल में विधानसभा चुनावों का ऐलान किया जा चुका है. बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसी बीच नंदीग्राम विधानसभा सीट और सौरव गांगुली पर सब लोगों की नजरें लगी हुई हैं. इसका कारण ये है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, दूसरी तरफ सौरव गांगुली के भाजपा में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

Advertisement

सौरव गांगुली को लेकर कहा जा रहा है कि वे भाजपा से अपनी सियासी शुरुआत कर सकते हैं. इन्हीं सवालों का जवाब आजतक से हुई स्पेशल बातचीत में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दिया है. सौरव गांगुली के बारे में बोलते हुए बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ''सौरव गांगुली को लेकर जो खबरें बनाई जा रही हैं उनमें कोई दम नहीं है. सौरव गांगुली ने अभी तक कुछ नहीं कहा है और बीजेपी ने भी नहीं कहा है.'' अगर वे आते हैं तो अच्छा है. पार्टी में जो भी शामिल होगा, हम उनका स्वागत करेंगे. लेकिन अभी तक सौरभ से कोई बातचीत हुई नहीं है.

शुभेंदु के बारे में बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा है कि नंदीग्राम में ममता वर्सेस शुभेंदु होने की पूरी पूरी संभावना है. दिलीप घोष ने प्रशांत किशोर के दावों पर कहा कि ''पश्चिम बंगाल में बीजेपी वर्सेस तृणमूल ही होगा और बीजेपी जीतेगी. जहां तक प्रशांत किशोर के दावों की बात है तो ये उनका प्रोफेशन है उनको इसके लिए पैसा मिलता है तो उनको तो कहना ही होगा कि बीजेपी की 100 से ऊपर सीटें नहीं आएंगी. लेकिन उनके कहने से क्या होता है यहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही हैं.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement