Advertisement

ममता बनर्जी की प्रारंभिक जांच में मिलीं गंभीर चोटें, सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत

डॉक्टरों की टीम को प्रारंभिक जांच में ममता बनर्जी के बाएं टखने में गंभीर चोट मिली हैं उनके दाएं कंधे पर भी चोट आई है, ममता की बाहं की कलाई और गर्दन पर भी चोट मिली हैं, इसके अलावा ममता के पैरों पर खरोंच के निशान मिले. घटना के बाद से ही ममता को सांस फूलने की समस्या आ रही है, उन्होंने सीने में दर्द की भी शिकायत की है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो- ट्विटर एकाउंट अभिषेक बनर्जी) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो- ट्विटर एकाउंट अभिषेक बनर्जी)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:57 AM IST
  • कोलकाता के अस्पताल में चल रहा है दीदी का इलाज
  • गर्दन, टखने, कंधे और कलाई की हड्डियों में चोट
  • डॉक्टर ने कहा-अगले 48 घंटे तक कड़ी निगरानी

नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद ममता बनर्जी को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि ममता बनर्जी को कई जगह हड्डियों में गंभीर चोट लगी हैं. ममता बनर्जी के बाएं टखने में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा पैरों पर खरोंच के निशान हैं. ममता के दाएं कंधे पर भी चोट आई है, प्रारंभिक जांच में ममता की बाहं की कलाई और गर्दन पर चोट मिली है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से सीने में दर्द और सांस फूलने की भी शिकायत की है.

Advertisement

SSKM अस्पताल के डॉक्टर एम. बंदोपाध्य (M Bandopadhya) ने बताया है कि ''मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अगले 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. दूसरी तरफ ममता बनर्जी के समर्थक भी SSKM अस्पताल पर इकठ्ठा हो रहे हैं, दीदी के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने को लेकर अस्पताल परिसर मे दीदी के समर्थकों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया है. जहां लोग अपने हस्ताक्षर कर रहे हैं और दीदी के स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं.

नंदीग्राम में हुई इस घटना के तुरंत बाद ही CM ममता बनर्जी को सड़क मार्ग के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रात के करीब पौने 9 बजे कोलकाता लाया गया. जहां उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. एसएसकेएम अस्पताल के अंदर 6 डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में लगी हुई है.

आपको बता दें कि फिलहाल ममता बनर्जी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो रिलीज करने के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस गुरुवार के दिन अपना मेनिफेस्टो जारी करने वाली थी. लेकिन ममता बनर्जी के चोट लगने और उनके अस्पताल में भर्ती होने के कारण तृणमूल कांग्रेस ने मेनिफेस्टो कार्यक्रम स्थगित कर दिया, फिलहाल अगली तारीख भी नहीं बताई गई है कि कब चुनावी घोषणापत्र रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement